व्यवस्था परिवर्तन के दावे करने वाले CM गत माह तक कह रहे थे Transfer की जगह बाबुओं से काम लेने की बात
तुरंत प्रभाव से नई पोस्टिंग पर Join करने के आदेश दिए गए
शिमला के नए SP होंगे IPS गांधी
शिमला। हिमाचल के नए Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू गत माह तक हालांकि बाबुओं के तबादलों की बजाय उनसे काम लेने के दावे करते रहे, मगर अब अचानक पहले की सरकारों की तरह अफसरों के तबादले किए गए हैं। सुक्खू सरकार ने शनिवार देर रात 4 IAS, 4 IPS व 8 HAS बदल दिए। इनके Transfer order भी जारी हो गए हैं, जिसमें तुरंत प्रभाव से नई Posting पर joining के आदेश दिए गए हैं। सचिव प्रशासनिक सुधार C पालरासु को सचिव सहकारिता का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। बिना पद के चल रहे HS ब्रसकोन को विशेष सचिव PWD लगाया गया है। वह पूर्व सरकार में निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर कार्यरत थे। विशेष सचिव आबकारी एवं कराधान निवेदिता नेगी को ADC मंडी और Under Transfer चल रहे MP गुज्जर को ADC ऊना लगाया गया है। अतिरिक्त निदेशक Medical College हमीरपुर सुखदेव सिंह को MDHP बैकवर्ड क्लास फाइनांस एंड डेवलपमेंट कोरपोरेशन, SDM अम्ब मदन कुमार को रजिस्ट्रार क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी, अंडर ट्रांसफर विवेक महाजन को SDM अम्ब, SDM डलहौजी जगन ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन, SDM संगड़ाह डॉ बिक्रम सिंह नेगी को संयुक्त सचिव जनजातीय विकास, अंडर ट्रांसफर अनिल कुमार को SDM डलहौजी, AC to DC नाहन मुकेश को SDM ठियोग और पोस्टिंग का इंतजार कर रहे कमल देव को सचिव एक्स सर्विसमैन कोरपोरेशन हमीरपुर के पद पर तैनाती दी है।
संजीव शिमला तो साक्षी को SP कुल्लू लगाया
Government of Himachal ने देर रात 4 IPS अधिकारी भी बदले हैं, जिनमे शिमला व कुल्लू के SP को भी बदला गया है। आदेशानुसार संजीव कुमार गांधी शिमला व साक्षी वर्मा कुल्लू की SP होंगी। साथ ही गौरव चंद DIG TTR व शिमला की SP मोनिका भटंगरु को 2st HPAP जुन्गा में कमांडेंट लगाया गया है।
Comments
Post a Comment