शिलाई के मजदूर के खून पसीने के 45000 ₹ लूटने वालों को Police ने धर दबोचा

पांवटा में ग्रामीण को सस्ता कमरा दिलाने के नाम पर दिया वारदात को अंजाम 

पांवटा साहिब। उपमंडल मुख्यालय पांवटा साहिब में शिलाई के एक मजदूर से 45 हजार ₹ लूटने वाले पांचों आरोपी युवकों को Police ने समय रहते Arrest कर आगामी कार्यवाही शरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पांवटा में पीड़ित मजदूर को ठहरने के लिए सस्ता कमरा दिखाने के बहाने लूट को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामलें मे कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर Court मे पेश किया है। Shillai तहसील के टिक्कर गांव के रविन्द्र पुत्र बिजा राम ने शिकायत में बताया कि, 18 जनवरी को शिमला से दिहाडी मजदूरी करके अपने गांव जा रहा था, मगर पांवटा Bus-Stand से शिलाई जाने के लिए कोई Bus नही मिली। 2-3 महीने में Shimla से दिहाडी मजदूरी करके 45000 ₹ Cash बचाकर घर वापसी कर रहा था। रात गुजारने के लिए सस्ते कमरे का पता किया, देवीनगर की तरफ सस्ता कमरा मिलने के बारे में कुछ लोगों ने उसे बताया। देवीनगर गुरूद्वारा के पास पहुचां तो 5 लड़के मिले, जो कमरा दिखाने के लिए अन्धेरे में झाडियों की तरफ एक टूटे हुये मकान के पास ले गए और उसे डरा धमकाकर व दबोचकर सारे पैसे छीन लिए। लुटने वाले आरोपी नशे में लग रहे थे। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए पांचों आरोपियों को धर दबोचा। शुक्रवार को आरोपियों को Court में पेश किया गया जहां से उन्हे 3 दिन के remand पर भेजा गया है। DSP पांवटा रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, इस बारे गहन छानबीन जारी है। जानकारी के अनुसार आरोपी बलजीत सिंह उर्फ़ निक्कू (25 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 10 , उदय कश्यप (18)  निवासी समीप BKD School, गुरमीत सिंह उर्फ़ सन्नी (23) निवासी बद्रीपुर, सौरव ठाकुर ( 29) निवासी नजदीक शनि मंदिर व आकाश निवासी अंबेडकर कॉलोनी देवीनगर पांवटा शहर के ही हैं।


 

Comments