नाटियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झूमे दर्शक
मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
राजगढ़। शिव शक्ति बीएड महाविद्यालय Rajgarh में New Year के 1at Day पर Arambh-2023 function का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर Chief Guest शरीक हुए College के Chairman मुकेश कुमार ने मेधावी छात्रों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले Students को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सरस्वती वंदना के बाद छात्रों ने Paper Leaked in Himachal Issue व नशे के दुष्प्रभाव के संदेश पर प्रस्तुत Street Play की दर्शकों ने सराहना की। छात्र-छात्राओं ने उसके बाद Sirmauri Nati बाँका मुल्का हिमाचला, साहिबो री बीबीए, रौंदी लागे रेशमिये, बिलडे बानों व पूजा कोरणी बिजटो री पर काफी दर्शक झूमते देखे गए।कार्यक्रम के Chief Guest ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमे कभी भी संतुष्ट होकर नही बैठ जाना चाहिए। एक सफलता के बाद दूसरी कार्य योजना तैयार करके उसकी सफलता के लिए प्रयास करना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिन्द देश के निवासी समूहगान, मधुलिका का 'ये मेरा इंडिया' पर Solo Dance व गिद्दा आदि Performance की भी दर्शकों ने सराहना की।
Comments
Post a Comment