सिरमौरी Folk Dance पर जमकर झूमे दर्शक
राजगढ़। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा शिरगुल नवयुवक मंडल शमलोह तथा युवा क्लब बधोरली के सहयोग से सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के टिक्कर मे युवा सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस Festival मे Nati, दीपक नृत्य, Sinhatu, माला नृत्य, एकांकी, कत्थक, पंजाबी व हरियाणवी आदि Folk Dances प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि प्राथमिक संघ हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
टिक्कर पंचायत के प्रधान, उपप्रधान व Ward Members ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। Youth Festival मे घालटा कला मंच कनेच न नाटी लोक नृत्य, शिशु पाल Group ने एकांकी तथा ममता कला मंच ने नाटी व गिद्दा प्रस्तुत किया। इसके अलावा दिनेश ठाकुर, सुदर्शन दीवाना, कुलदीप, पंकज व विद्या दत्त ग्रुप ने सिंहटू तथा माला नृत्य पेश किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत टिक्कर व कोठिया जाजर के महिला मंडल व नवयुवक मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे।
राजगढ़। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा शिरगुल नवयुवक मंडल शमलोह तथा युवा क्लब बधोरली के सहयोग से सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के टिक्कर मे युवा सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस Festival मे Nati, दीपक नृत्य, Sinhatu, माला नृत्य, एकांकी, कत्थक, पंजाबी व हरियाणवी आदि Folk Dances प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि प्राथमिक संघ हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
टिक्कर पंचायत के प्रधान, उपप्रधान व Ward Members ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। Youth Festival मे घालटा कला मंच कनेच न नाटी लोक नृत्य, शिशु पाल Group ने एकांकी तथा ममता कला मंच ने नाटी व गिद्दा प्रस्तुत किया। इसके अलावा दिनेश ठाकुर, सुदर्शन दीवाना, कुलदीप, पंकज व विद्या दत्त ग्रुप ने सिंहटू तथा माला नृत्य पेश किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत टिक्कर व कोठिया जाजर के महिला मंडल व नवयुवक मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment