DSP संगड़ाह के अनुसार चोरों की तलाश में जुटी है Police Team
साथ मौजूद गुगा माड़ी के छत्र भी रातों-रात ले गए
संगड़ाह। Police थाना क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली घंडूरी पंचायत के Bijat Maharaj Temple कांडो से चोरों ने लाखों की सोने-चांदी की धार्मिक महत्व की वस्तुओं पर हाथ साफ कर डाला। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार रात साथ मौजूद इसी गांव की गूगा पीर माड़ी अथवा मंदिर से भी चोर चांदी के छत्र ले उड़े और शनिवार सुबह ताले टूटे पाए जाने पर उन्हें वारदात का पता चला। क्षेत्र में चर्चे इस बात के हैं कि, चोर भगवान के घर को भी नही बख्श रहे हैं और न ही इन्हें कानून व पुलिस का खौफ है।ग्रामीणों के अनुसार विजट महाराज व गुगा पीर मंदिरों के गेट सहित सभी ताले तोड़ शातिरों ने चांदी के छत्र व सोने की धार्मिक महत्व की सभी वस्तुओं को चुराया। पंचायत प्रधान सुरेंद्र सिंह, मंदिर कमिटी अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान जगत सिंह, पुजारी तपेंद शर्मा व भंडारी नारायण सिंह आदि ने बताया कि, अज्ञात चोरी हुए सोने-चांदी की कीमत चार से पांच लाख तक है। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने कहा कि, कल ही Police Team घटनास्थल पर छानबीन कर चुकी हैं और जल्द चोरों का पता लगाने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
Comments
Post a Comment