संगड़ाह में भारतीय सेना के जवान के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा क्षेत्रवासियों का हुजूम
Hart Attack बताया गया हरिपुरधार के सुभाष के निधन का कारण
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार के साथ लगते गांव खरोटी के रहने वाले Airforce में कार्यरत 35 वर्षीय सुभाष छींटा का मंगलवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सैना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ड्यूटी के दौरान वह हृदय गति रुकने से वह शहीद हो गए। सेना मुख्यालय से आए सेना के जवानों ने सलामी देकर अपने साथी को अंतिम विदाई दी और सुभाष के नन्हे बेटे अभिनव ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा में स्थानीय विधायक विनय कुमार सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए। हरिपुरधार पंहुचने से पहले नायक Subhash Chand Chinta के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार बाद दोपहर Bus-Stand बाजार संगड़ाह मे क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।Air Force के जवान व Para Commandos जैसे ही उनकी पार्थिव देह के साथ यहां पंहुचे भारत माता की जय व नायक सुभाष अमर रहे के नारों से कस्बा गूंज उठा। BDC Chairman Sangrah मेला राम शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रणजीत चौहान व पूर्व सैनिक संगठन संगड़ाह के पदाधिकारी यशपाल व सतीश सहित सैंकड़ों लोगों ने यहां शहीद के अंतिम दर्शन किए। कल पंजाब के बरनालाला ने Hart Atteck से उनका आकस्मिक निधन हुआ।
Comments
Post a Comment