CM सुक्खू से मिला ST Status का विरोध कर रही गिरिपार अनुसूचित जाति समिति का प्रतिनिधिमंडल

राष्ट्रपति व Congress के राज्यसभा सदस्यों से भी मिलने की तैयारी

1 लाख 60 हजार की स्वर्ण आबादी को Shedule Tribe Status का विरोध कर रही है समिति 

शिमला। गिरिपार की करीब 1 लाख 60 हजार की स्वर्ण आबादी को Shedule Tribe Status का विरोध कर रही Anusuchit Jaati Adhikaar Sanrakshan Samiti का प्रतिनिधिमंडल आज Chief Minister of Himachal Sukhvinder Singh Sukkhu से मिला। समिति अध्यक्ष Adv Anil Manget व अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को PC में कहा कि, उन्होंने Hati नामक काल्पनिक कबीला अथवा Community से ST Status संबंधी Bill लोकसभा से Pass करवाने की बात CM से कहीं। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री द्वारा उनकी मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। अनुसूचित जनजाति दर्जे के अलावा समिति ने शामलात भूमि व अनुसूचित जाति समिति योजनाओं में सुधार की भी मांग की। उन्होंने लोकसभा से पारित हो चुका गिरिपार को जनजातीय दर्जे संबंधी Bill राज्यसभा में पेश होने से पहले भारत के राष्ट्रपति व Congress के सांसदों से मुलाकात की भी बात कही।

गौरतलब है कि, Last Assembly Election में Giripaar की 103 पंचायतों वाले Shillai व Renukaji हल्के में BJP की हार से SC समिति उत्साहित है। शिलाई की सभी 59 व रेणुकाजी के संगड़ाह Block की 44 पंचायतें गिरिपार में आती हैं। Assembly Election में हाटी समिति ने जहां भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया था, वहीं अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति ने सत्तारूढ़ BJP के विरोध की appeal SC Voters से की थी। गत चुनाव में समिति के मुताबिक गिरिपार में 80% SC Vote कांग्रेस को गया।


 

Comments