नाहन । सिरमौर जिला न्यायालय नाहन में वुधवार से विधिक सहायता एवं डिफेंस परामर्श प्रणाली office ने कार्य करना आरंभ कर दिया है। इस कार्यालय का विधिवत शुभारंभ हिमाचल प्रदेश High Court के मुख्य न्यायाधीश अमजद ए सैयद ने वर्चुअल माध्यम से किया। उन्होंने प्रदेश के छः District शिमला, Sirmaur, सोलन, कांगड़ा, कुल्लू तथा ऊना में विधिक सहायता एवं डिफेंस परामर्श प्रणाली कार्यालयों का एक साथ शुभारंभ किया। हिमाचल उच्च न्यायालय की न्यायाधीश एंव हि.प्र. विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यकारी अध्यक्ष सबिना व हि.प्र. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण तथा बार एसोसियेशन के सदस्य उपस्थित रहे। Inauguration अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने नये कार्यालयों के खुलने पर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के आधे जिलों में विधिक सहायता एवं डिफेंस परामर्श प्रणाली कार्य कर रही है और लक्ष्य 100% हासिल करने का है। उन्होंने कहा कि, यह System pilot आधार पर देश में नासिक तथा महाराष्ट्र में लागू की गई थी और इसकी सौ फीसदी सफलता मिलने पर प्रणाली को देशभर में लागू करने का लक्ष्य है। जिला न्यायालय नाहन के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार चैधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रेम पाल रांटा सहित जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीश तथा जिला Bar association के सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment