BJP State Vice-president ने अबुंजा व ACC Cement plant बंद होने से 50000 लोग बेरोजगार होने का मुद्दा भी उठाया
कुलदीप पठानिया सर्वसम्मति से चुने गए हिमाचल विधानसभा के Speaker
शिमला। भाजपा ने Chief Minister of Himachal Sukhvinder Singh Sukkhu Government द्वारा Without Cabinet करीब 590 Institute De-notify अथवा बंद किए जाने के मामले को High Court में चुनौती दी है। हाईकोर्ट में दायर याचिका में BJP State President एवं सांसद सुरेश कश्यप ने तर्क दिया है कि, पूर्व मंत्रिमंडल के फैसलों को प्रशासनिक आदेश से निरस्त करना llligal है। CM सुखविंदर सुक्खू के अनुसार उन्होंने जयराम सरकार द्वारा आखरी 9 माह में खोले गए 900 मे से 590 Institute अथवा Offices De-notify किए हैं। इस Issue को लेकर गत माह विपक्षी दलों द्वारा हिमाचल के लगभग सभी उपमंडल मुख्यालयों अथवा सड़को पर विरोध किए जा चुके हैं और विधानसभा में भी इसे उठाया जा चुका है। गुरुवार को उच्च न्यायालय में दायर याचिका में कहा गया है कि, पूर्व कैबिनेट के फैसलों को प्रशासनिक आदेश से कानूनन निरस्त नहीं किया जा सकता है। BJP State Vice-president संजीव कटवाल ने कहा कि, पूर्व सरकार ने Public Internet में उक्त संस्थान खोले थे और सुक्खू सरकार ने इन्हें बंद कर न केवल लाखों लोगों की परेशानी बढ़ाई, बल्कि कईं लोगों से इनसे मिलने वाला प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार भी छीन लिया। उन्होंने कहा कि, Congress Government अब तक न तो मंत्रिमंडल का गठन कर पाई और न 10 दिन में OPS, महिलाओं को 1500 ₹ मासिक भत्ता व युवाओं को सरकारी नौकरियां जैसे वादे पूरे कर पाई है, मगर जनता विरोधी फ़ैसले धड़ाधड़ लिए जा रहे हैं। कैबिनेट के फैसलों को Cabinet से ही निरस्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में Ambuja व ACC 2 बड़े सीमेंट उद्योग इस सरकार के आते ही बंद हो गए हैं और सरकार इन्हें खुलवाने में अभी तक नाकाम रही है। Ciment Fectories बंद होने से करीब 50,000 लोगों का रोजगार छिन गया हैं। सरकार को जल्द अडानी Group से बात कर मामला सुलझाना चाहिए। सुन्नी में सतलुज बांध पर 382 मेगावाट के हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए उन्होंने PM Modi व केंद्र सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि, Prime Minister Narendra Modi हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 2,615 करोड़ रुपए है और इससे करीब 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
कुलदीप पठानिया सर्वसम्मति से चुने गए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष
चंबा के भटियात से 5 बार MLA रहे Kuldeep Singh Pathania को सर्वसम्मति से Speaker of Himachal Pradesh विधानसभा चुना गया। Chief Minister Sukhvinder Singh Sukkhu ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने किया। नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि, उन्हें अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है उसके लिए वह मुख्यमंत्री, नेता विपक्ष व तमाम सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं। विधानसभा में आज Governor का अभिभाषण भी हुआ और कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चली। इससे पूर्व कल 590 संस्थान बंद किए जाने के मुद्दे पर विपक्ष ने Walkout किया था।
Comments
Post a Comment