Industries Minister हर्षवर्धन 15 व 16 जनवरी को सिरमौर प्रवास पर

पच्छाद, नाहन व पांवटा के बाद दूरदराज शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सुनेंगे समस्याएं 

नाहन। हिमाचल सरकार उद्योग, संसदीय मामले व आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान आगामी 15 व 16 जनवरी को District Sirmaur के प्रवास पर रहेंगेे और जन समस्यायें सुनेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, Industries Minister 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे सरांहा, दोपहर 1 बजे नाहन तथा सांय 4 बजे पांवटा साहिब में लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। 16 जनवरी को वह प्रातः साढ़े 10 बजे अपने दूरदराज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतौन, दोपहर 12 बजे कमरऊ, सांय 3 बजे कफोटा तथा सांय 3.30 बजे जाखना में जन समस्यायें सुनेंगे।


 

Comments