पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कसे तंज
मुख्यमंत्री के Cabinet स्तर के 3-3 सलाहकार को बताया जनता के पैसे का दुरूपयोग
पांवटा साहिब। पूर्व मुख्यमंत्री एंव नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने Chief Minister Sukhvinder Singh Sukkhu के व्यवस्था परिवर्तन के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि, आज Himachal Pradesh में 6 CPS की असंवैधानिक नियुक्ति तथा पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना उनके System change करने का Sample है। उन्होंने कहा कि, Congress विधायकों की निष्ठा से आशंकित होकर CM ने मुख्य संसदीय सचिव बनाए है। उन्होंने कहा कि, पूर्व की BJP Government द्वारा खोले गए सैंकड़ों संस्थान बंद अथवा De-notify कर वह पहला जनविरोधी निर्णय गत माह ले चुके हैं। पांवटा साहिब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर प्रदेश की जनता को New Year का 1st Gift दिया है। उन्होंने कहा कि, पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा खोले गए Institute बंद करने के मामले में जनता चौक चौराहों पर जवाब मांगेगी।गौरतलब है कि, करीब 690 संस्थान अथवा कार्यालय बंद होने से भड़की भाजपा ने बिना हनीमून पीरियड दिए नई नवेली सुखविंदर सुक्खू Government के खिलाफ घेराबंदी की तैयारी कर ली है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के तेवर देख कर स्पष्ट हो गया है की, भाजपा प्रदेश के सैकड़ों संस्थान बंद करने, डीजल के दाम बढ़ाने, With in 10 Days OPS, महिलाओं की 1500 ₹ मासिक भत्ता व सीपीएस नियुक्त जैसे Issue पर कांग्रेस सरकार को घेरने का मन बना चुकी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने Congress Government पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस ने Operation Lotus का झूठा भ्रम फैलाया है, जबकि सच्चाई यह है कि, Chief Minister अपने MLA की निष्ठा को लेकर आशंकित है और इसीलिए CPS बनाने पड़े। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, डीजल के दाम बढ़ने का सीधा असर माल ढुलाई पर पड़ता है, जिससे निर्माण सामग्री व खाद्य सामग्री के दाम बढ़ने से जनता को मेहंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। आज 6 सीपीएस व 7 Minister बनाए जाने से पहले 600 से ज्यादा संस्थान बंद करने के लिए Budget की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री द्वारा इससे पहले अपने 3-3 Cabinet rank के सलाहकारों की नियुक्तियों को भी जयराम ने प्रदेश पर आर्थिक बोझ बताया।
Comments
Post a Comment