पुलिस ने Pic-Up से बरामद की 29 पेटी हरियाणा की अवैध शराब

रेणुकाजी थाना क्षेत्र के दनोई के समीप लगाया गया था नाका 
संगड़ाह। पुलिस थाना रेणुकाजी के अंतर्गत आने वाले दनोई नामक स्थान पर शुक्रवार तड़के करीब पोने 4 बजे नाकेबंदी के दौरान Police ने एक पिकअप HP18B- 2521 से करीब 29 पेटी अवैध शराब बरामद की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ददाहू से संगड़ाह की तरफ शराब की इस खेप को लेकर जा रहे सैंज गांव के अरुण कुमार की पिकअप से 5 पेटी देसी, 15 पेटी Thunder Bolt Beer व 9 पेटी Royal Stage बरामद की गई, जिनमें से 12 बोतल खुली अथवा बिना पेटी के पाई गई। 

DSP संगड़ाह मुकेश कुमार ने बताया कि, इस बारे एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल पिकअप को भी कब्जे में लिया गया। सूत्रों के अनुसार केवल हरियाणा में बिक सकने वाली उक्त शराब एक शादी में पिलाई जानी थी, हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की। सूत्र यह भी बताते हैं कि, बाहरी राज्यों की सस्ती शराब से स्थानीय शराब कारोबारियों के धंधे को नुक्सान पंहुचता है, इसलिए वो ऐसी शराब पर नजर रखते हैं और पुलिस को ऐसे मामलों की सूचना देते हैं। 

Comments