RD Prade के लिए चयनित हुई Model School संगड़ाह की छात्रा अंकिता

संगड़ाह। Model 10+2 School संगड़ाह की NSS volunteer अंकिता शर्मा का चयन State level Republic Day Parade के लिए हुआ। 
विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी अंजू शर्मा व सहप्रभारी अंजिता भारद्वाज ने बताया कि, 700 NSS वालिंटियर में से 25 छात्र व इतनी ही छात्राएं State level RD Prade के लिए Shortlist हुई और इन दिनों इनकी रिहर्सल जारी है। उन्होंने बताया कि, अंकिता स्कूल के मेधावी छात्रों में शामिल हैं, और हाउस टेस्ट में उसके 90% नंबर है। इनके चयन से स्थानीय छात्रों में काफी उत्साह है स्कूल के शिक्षकों ने अंकिता को बधाई दी। 

संगड़ाह में 11 जनवरी को होंगे Driving Test व वाहनों की Passing

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे Driving Licence Test व वाहनों की पासिंग की प्रक्रिया आगामी 11 जनवरी को सुबह 10 बजे होगी। SDM Sangrah डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, फीस 1 दिन पहले 10 को जमा करनी होगी। हैलीपेड पर होने वाली ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग संबंधी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए पहले की तरह इस बार भी Videography करवाई जाएगी। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के चलते गत अक्टूबर माह के बाद से यहां Driving Licence Test नहीं हो पाए थे।


Comments