संगड़ाह के खड़कोली में Road Accident में घायल तीसरे शख़्स ने भी तोड़ा दम

अब तक NH से नहीं जुड़ सका 1st CM का विधानसभा क्षेत्र 

(घायल)

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के खड़कोली नामक स्थान पर शनिवार रात को हुए वाहन हादसे में घायल तीसरे शख़्स की भी मंगलवार को PGI चंडीगढ़ में उपचार के दौरान Death हो गई। मृतक जयप्रकाश इस Accident में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे ददाहू Hospital से Medical College नाहन तथा वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। 3 दिन बाद आज आखिर जयप्रकाश जिंदगी की जंग हार गया। इस हादसे में एक ही गांव के 3 लोगों की दुखद मृत्यु से इलाके में शोक लहर व्याप्त है। ददाहू से संगड़ाह की तरफ आ रही गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे और चौथे शख़्स को बहुत ज्यादा चोटें नहीं आई थी। थाना प्रभारी संगड़ाह बृजलाल ने जयप्रकाश के मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया कि, Postmastem के के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। गौरतलब है कि, हिमाचल के 1st Chief Minister का विधानसभा क्षेत्र रहा उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अब तक NH और यहां तक कि, State Highway से भी नहीं जुड़ सका है। यहां की तंग व खस्ताहाल सड़कों पर सिरमौर जिला के अन्य हिस्सों की वजाय Road Accident में जान जाने का ज्यादा अंदेशा रहता है।


 

Comments