संगड़ाह के गांव धवाड़ी के रहने वाले हैं 32 वर्षीय कुलदीप
Police प्रशासन द्वारा सवा माह तक चलाया गया Search Operation
पशु चराने गए शख्स ने दी पेड़ से गली सड़ी लाश मिलने की सूचना
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव धवाड़ी के 32 वर्षीय कुलदीप सिंह का शव करीब सवा माह बाद ददाहू से कुछ दूरी पर गिरी नदी के साथ लगते जंगल में बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार पशु चराने किसी शख्स द्वारा पेड़ पर गली सड़ी लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सोमवार को खबर लिखे जाने तक Forensic Lab जूनगा, शिमला से विशेषज्ञों की Team यहां पहुंच चुकी थी। जानकारी के अनुसार, PGI Chandigarh में उपचाराधीन अपने ससुर से मिलने के बाद के लिए घर लौट रहे कुलदीप 11 AM तक अपने एक रिश्तेदार के साथ थे और फिर खरीददारी के लिए निकलने के बाद अचानक लापता हो गए।पुलिस के अनुसार तब से उनकी तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था और CCTV camera फुटेज व ड्रान केमरे से भी तलाश की गई थी। कुलदीप के रिश्तेदारों ने उस दौरान स्निफर डॉग व सेना की मदद लेने की भी appeal की थी। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि, परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, SFSL जुनगा से विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। डीएसपी के अनुसार मामले की हर एंगल से छानबीन जारी है। मृतक के रिश्तेदार एवं Ex MLA रूप सिंह ने बताया कि, फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम व परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके है।
Comments
Post a Comment