60 साल के बुजुर्ग ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर इलाके को शर्मसार किया

Police Station रेणुकाजी में POCSO Act के तहत मामला दर्ज 

संगड़ाह। पुलिस थाना रेणुकाजी में 60 साल के बताए जा रहे एक बूढ़े बुजुर्ग के खिलाफ 9th Class की नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीडन अथवा दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया। पीड़िता की मां द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक बुधवार को वह अपने बीमार बेटे को लेकर ददाहू अस्पताल गई हुई थी। इस दौरान घास लेने गई बेटी को खेत में अकेला पाकर बुजुर्ग दौलत राम ने उसके साथ बलात्कार किया। शाम को मां के लौटने पर बेटी ने सारी बात दी। इसके बाद गुरूवार को मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और जानकारी के अनुसार POCSO Act के तहत मामला दर्ज किया गया। मामला नाबालिग से संबंधित होने के चलते इसमें नियम व नैतिकता के अनुसार ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि, इस संगीन मामले की गहनता छानबीन की जा रही है। पीड़िता का Medical करवाया जा चुका है और आरोपी की तलाश जारी है।


 

Comments