CM द्वारा Phone पर मकान देने के आदेश से सुर्खियों मे आई नीलम ने DCPO कुल्लू पर लगाए तंग करने के आरोप 

मुख्यमंत्री ने ठंड से ठिठुरता देख नीलम को दे दिया था अपना कंबल

Social Media पर Viral हो रही CM द्वारा DC को फोन करने की Video

कुल्लू। Chief Minister of Himachal Sukhvinder Singh Sukkhu द्वारा 2 दिन पहले तत्काल 4 बिस्वा भूमि व घर स्विकृत किए जाने के आदेश अथवा ऐलान से Media व Social Media की सुर्खियों में आई नीलम नेगी ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुल्लू पर उन्हें तंग अथवा परेशान करने के आरोप लगाए। इस बारे जारी Video में उन्होंने कहा कि, वह DCPO को पहले के आरोपों का जवाब दे चुकी है और पिछले 4 साल से उन्हें दिए जाने वाले हर काम को ईमानदारी से कर रही है। उन्होंने कहा कि, उनका कोई नहीं होने की वजह से Office में उन्हें परेशान किया जा रहा है। वह शिमला के एक बालिका आश्रम में पली बढ़ी है और वर्तमान में Outsource पर बतौर चतूर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं। कुल्लू के महिला आश्रम में रह रही नीलम के 27 साल की होने के चलते उन्हें नियमानुसार इस आश्रय से भी निकलने की नौबत आ गई थी, हालांकि अब मुख्यमंत्री ने उसका सरकारी मकान न बनने तक उसे यही रहने देने के आदेश दिए हैं। फिलहाल मकान स्विकृत होने संबंधी पत्र भी उसे मिलना बाकी है। गौरतलब है कि, गुरुवार रात CM ने इस निराश्रित लड़की को ठंड से ठिठुरता देख पहले अपना कंबल दिया और फिर व्यथा को सुना। जानकारी के अनुसार इस दौरान उन्होंने Mobile Phone का speaker on कर DC Kullu से बात की थी, जिसका वीडियो चर्चा में है। उधर DCPO कुल्लू वीणा शर्मा ने कहा कि, आरोपों को लेकर वह फोन पर कुछ नहीं कहना चाहेगी और उच्च अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर जवाब देगी।


 

Comments