प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है पालर गांव का मामला
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगती पालर पंचायत की एक 42 वर्षीय महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला द्वारा फंदा लगाए जाने के दौरान इसी गांव के 23 युवक ने जहर निकल लिया। गुरुवार को युवक को गंभीर हालत में Sangrah Hospital से Medical College नाहन रेफर किया गया। रात को यहां पोस्टमार्टम की व्यवस्था न होने के चलते शुक्रवार को संगड़ाह अस्पताल में Postmastem के बाद पुलिस ने महिला का शव परिजनों को सौंपा। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। Police व स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है। DSP Sangrah मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा गया और मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment