7 देशों के विद्वानों ने भाग लिया
21वीं सदी में श्रीमद्भागवत गीता की प्रासंगिकता विषय पर विचार रखे
शिमला। महाराष्ट्र के कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय अक्कलकुवा तथा हिमाचल कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के सौजन्य से शनिवार को शिमला के Gaiety Theatre मे Shree Madbhagwat Geeta पर International संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। दो दिवसीय संगोष्ठी में 7 Countries के वक्ता अथवा विद्वान ऑफलाइन व Online माध्यम से 21वीं सदी में श्रीमद्भागवत गीता की प्रासंगिकता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कर रहे हैं।
आयोजकों ने बताया कि, आज के समाज में गीता की प्रासंगिकता व New Generation को संस्कृति तथा धर्म से जोड़ने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में भारत के 25 राज्यों के प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। संगोष्ठी की आयोजकों में शामिल डॉ कविता ने बताया कि, आज के समाज में काफी लोग गीता की प्रासंगिकता को भूलते जा रहे हैं, इसलिए युवा पीढ़ी को धर्म व संस्कृति से जोड़ने हेतु ऐसे आयोजनों की जरूरत है।
Comments
Post a Comment