रेणुकाजी College के छात्रों ने रैली निकाल दिया Road Safety का संदेश

Government Degree College Renukaji के छात्रों ने बुधवार को Road Safety awareness Rally निकाल लोगों से MV Act का पालन करने की Appeal की। क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए छात्रों ने Poster, Placards व नारों के माध्यम से चालकों को जागरूक किया। इलाके में सड़क हादसों में हर साल कईं लोग जान गंवा रहे हैं। College Campus से गिरिपुल तक उक्त रैली निकाल रोड सेफ्टी का संदेश दिया गया। 

छात्रों बाजार में मौजूद लोगों से दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने, धीरे चलने, सेफ्टी बेल्ट के इस्तेमाल व यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। महाविद्यालय की कार्यवाहक Principal Prof नीलम कुमारी ने बताया कि, इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के बारे जागरूक करना था। विद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


 

Comments