रेणुकाजी College में सिखाए आपदा प्रबंधन केे गुर

Bus-Stand बाजार संगड़ाह मे पुरूष सार्वजनिक शौचालय 2 माह से बंद  🔫

Home Guard व अग्निशमन विभाग ने Mock Drill भी की

संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय रेणुकाजी स्थित ददाहू में गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी, Fire Dipartment नाहन व महाविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न आपदाओं से निपटने के गुर सिखाए गए। आपदा प्रबंधन टीम में कंपनी कमांडेंट सुरेश कुमार व अग्निशमन प्रशामक राम दयाल शर्मा ने College Students को भूकंप, Landslide व आगजनी आदि दुर्घटनाओं से बचने के टिप्स दिए। आपदा प्रबंधन की टीम ने विद्यार्थियों के समक्ष मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदाओं से निपटने की जानकारी भी सांझा की। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यवाहक Principal नीलम कुमारी, कार्यक्रम के संयोजक प्रो दिनेश शर्मा, रमेश शर्मा, धनवीर सिंह व सुरेंद्र कुमार आदि कर्मचारी भी मौजूद रहे।

बस अड्डा बाजार संगड़ाह में पुरुष सार्वजनिक शौचालय 2 माह से बंद 

यात्रियों तथा अन्य लोगों को झेलनी पड़ रही है परेशानी 

व्यापार मंडल ने लीकेज के चलते बंद किया शौचालय 

संगड़ाह। बस अड्डा बाजार संगड़ाह में मौजूद पुरुषों का सार्वजनिक शौचालय पिछले करीब 2 माह से बंद होने के चलते यात्रियों, स्थानीय व्यापारियों, सैलानियों व अन्य लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पंचायत द्वारा एक दशक पहले करीब चार लाख की लागत से बनाए गए इस शौचालय देख-रेख करने व यहां सफाई कर्मी की नियुक्ति करने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारियों के अनुसार सार्वजनिक शौचालय के पुरूषों वाले हिस्से से पानी की leakage के चलते इसके नीचली तरफ मौजूद एक दुकानदार द्वारा लीकेज ठीक न होने तक इसे अस्थाई रूप से बंद करवाया गया है। इसके अलावा महिला शौचालय चालू हालत में है। व्यापार मंडल महासचिव गिरीश राणा ने बताया कि, आम तौर पर शौचालय की मुरम्मत जैसे कामों के लिए पंचायत द्वारा बजट उपलब्ध करवाया जाता है और फिलहाल Overflow पानी की निकासी की Pipeline ठीक करने के लिए मिस्त्री नहीं मिल रहा है। पंचायत सचिव जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि, गत नवंबर माह में पंचायत द्वारा इसका Septic Tank खाली करवाने के लिए सफाई कर्मचारी को 5000 रूपए जारी की जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि, नए सत्र अथवा आगामी अप्रैल माह में इसके मुरम्मत संबंधी कार्य के लिए 20 हजार के सालाना Budget की व्यवस्था पंचायत द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि, जल्द बंद पड़े Male Toilet को चालू करने की व्यवस्था की जाएगी।


Comments