DC व SP सिरमौर से शिकायत के बाद संगड़ाह Police ने बंद करवाई संत Limestone Mine

SHO ने जमीनी विवाद न सुलझने तक बंद करवाई चूना खदान की सड़क 

उपमंडल संगड़ाह में चल रही 6 वैध चूना खदानों की आड़ में कईं बार सामने आ चुके हैं Illigal Mining के मामले 

पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी ने बंद करवाई थी सिरमौर की 74 अवैध खदानें 

Deputy CM के निर्देशानुसार ग्रामीणों ने FIR की मांग भी की 

संगड़ाह। Deputy Commissioner व पुलिस अधीक्षक सिरमौर से की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी संगड़ाह की टीम द्वारा Road बंद कर व Red Cross लगाकर भूतमढ़ी नामक स्थान पर चल रही संत लाइमस्टोन माइन को बंद किया गया। SHO संगड़ाह बृजलाल मेहता ने कहा कि, राजेश कुमार व सुभाष चंद नामक स्थानीय लोगों की शिकायत पर जमीन संबंधी विवाद न सुलझने तक के लिए शुक्रवार को इस चूना खदान को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि, चूना खदान वाली भूमि का कुछ हिस्सा शिकायतकर्ताओं के अनुसार उनके पुस्तैनी जमीन है, जिस पर जबरन खनन कार्य किया जा रहा है।
उधर शिकायतकर्ता राजेश कुमार व सुभाष चंद ने डीसी व SP को सौंपे गए पत्रों की प्रति जारी करते हुए कहा कि, यहां अवैध खनन करवा रही प्रभावशाली महिला व उनका परिवार काम रोकने पर झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दे रहा है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार इस Mining से भड़वाना व मंडोली गांव का जंगल व रास्ता भी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने हाल ही में Deputy Chief Minister मुकेश अग्निहोत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक सार्वजनिक संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने के लिए भी खनन माफिया अथवा कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की appeal Police प्रशासन से की। 

District Mining Officer सिरमौर कुलभूषण शर्मा ने कहा कि, संत माइन को केवल पुराना Stock उठाने की अनुमति मिली थी और यहां नया खनन कार्य नहीं हो रहा था। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में वर्तमान में करीब 850 बीघा भूमि पर 6 चूना खदाने सरकार की अनुमति से चल रही है, जबकि इनकी आड़ में बार-बार चूना पत्थर के अवैध खनन के मामले भी सामने आते हैं। यहां सरकार की अनुमति से चल रही Mining पर भी नियमानुसार 10-10 फुट की Benching की बजाय अपने फायदे के उद्योगपति पहाड़ में JCB Machines अंडरकट लगाते हैं, जिससे मजदूर भूस्खलन की चपेट में आते हैं। भूतमढ़ी, संगड़ाह व राईचा लाइमस्टोन माइन पर अब तक छह मजदूरों की Landslide में दबकर Death हो चुकी है। गौरतलब है कि, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी द्वारा 1990 के दशक में सिरमौर की सभी 74 अवैध व Unscientific Limestone Mines को बंद करवाया गया था तथा 30 दिसंबर 2007 को उनके निधन के बाद से फिर से खनन माफिया ने बेखौफ होकर पहाड़ों को रौंदने में लगा है।


 

Comments