DC सिरमौर ने दिए पशुओं को निराश्रित छोड़ने वालों के चालान करने के निर्देश

4-5 Cow Sanctuary के लिए Forest Dipartment से मांगे प्रस्ताव 

निराश्रित पशुओं के पुनर्वास का मासिक डाटा होगा तैयार

नाहन। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि, सिरमौर जिला में निराश्रित (आवारा) पशुओं के पुनर्वास का Monthly Data तैयार किया जाएगा, ताकि जिला में चल रहे पुनर्वास कार्य की सही जानकारी हासिल की जा सके। उन्होंने पशुपालन विभाग को पंचायतों के साथ मिलकर निराश्रित पशुओं के पुनर्वास के लिए और अधिक सघनता और गंभीरता से कार्य करने के लिए NGO/ स्वयं सेवी संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों/ SHG का सहयोग लेने के लिए भी कहा। Deputy Commissioner RK गौतम सोमवार को निराश्रित पशुओं के पुर्नवास के सम्बन्ध में नाहन में त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में चार-पांच ऐसे स्थलों का चयन करें जहां पर गौ-अभ्यारण बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि, इन कॉव सेंचुरी के बनने से मवेशियों को खुले वातावरण में भोजन और पानी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि Cow sanctuary के लिए वन विभाग को आवश्यकतानुसार बजट भी प्रदान किया जाएगा। 
गौतम ने कहा कि, जिला मे वर्तमान में करीब 14 गौ-सदनों में निराश्रित मवेशियों का पुनर्वास किया गया है और इन गौ-सदनों की संख्या बढ़़ाए जाने की जरूरत है। उपायुक्त ने गौसदनों के लिए सभी पंचायतों को पंचायत स्तर पर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए प्रत्येक पंचायत को 15वें वित्तायोग के तहत धनराशि भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि निराश्रित पशुओं के पुनर्वास की जिम्मेवारी पंचायतों की भी है और हर पंचायत को अपनी इस को जिम्मेवारी निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टैग लगे हुए ऐसे सभी पशुओं के मालिकों का चालान किया जाए जिनके पशु लंबे समय से क्षेत्र में आवारा घूम रहे हैं। उन्होंने नगर परिषद, पशुपालन और Police विभाग को शहरी क्षेत्रो में निरा़श्रत पशुओं का चालान अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नाहन शहर में बंदरों के उत्पात को देखते हुए बंदर पकड़ने के अभियान को जारी रखने के निर्देश भी दिए।


 उन्होंने आवारा कुत्तों की नसबंदी के कार्य को भी शीघ्र आरम्भ करने के लिए कहा। उपायुक्त ने नाहन शहर में कचरे के सही निस्तारण के लिए और अधिक प्रयास करने के लिए भी नगर परिषद को निर्देश दिए। उप निदेशक पशुपालन सिरमौर डॉ नीरू शबमन ने इस अवसर पर शिलाई और कमरऊ में गौसदन के संचालन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि, इस क्षेत्र में गौ-सदन न होने के कारण निराश्रित पशुओं के पुनर्वास में बाधा आ रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न खंडों के BDO भी उपस्थित रहे।

Comments