दादाहु में जल शक्ति विभाग के Store से चोरी किया था Pump, गेट वाल व पुलिया जैसा पुराना सामान
सूत्रों के अनुसार पुलिस पता इस बात का भी लगाने की कोशिश कर रही है कि, आरोपी किसी अन्य ऐसी वारदात में तो शामिल नहीं थे अथवा इस मामले में कोई और तो संलिप्त नहीं था। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि, मामले की हर एंगल से छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि, कल Arrest किए गए नरेंद्र कुमार को अदालत द्वारा 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है, जबकि आज गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों को कल Court में पेश किया जाएगा।
DSP संगड़ाह के अनुसार मामले की गहन छानबीन जारी
कल 1 तो आज 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया
संगड़ाह। पुलिस थाना रेणुकाजी के अंतर्गत आने वाले ददाहू मे मौजूद जल शक्ति विभाग के Store का ताला तोड़ यहां मौजूद भारी भरकर सामान चुराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। जानकारी के अनुसार चोरों ने पुराने Pump के अलावा, पुलिया व गेट वाल जैसी करीब लाख की कीमत की मशीनों अथवा पुराने सामान को गत पहली फरवरी को तड़के चुराकर इसे धौलाकुआं के एक कबाड़ी अथवा Scrap Dealer को बेच डाला था। चोरी की इस घटना को लेकर विभाग के Pump Opretor दीपक द्वारा गुरुवार को Report दर्ज करवाए जाने के बाद इसी दिन चोरी में इस्तेमाल हुई Pick-up HP-71-1921 के मालिक नरेंद्र कुमार को हिरासत में लिया। आज शुक्रवार को चोरी का सामान खरीदने वाले धौलाकुआं के Scrap Dealer प्रेम चंद व ददाहू के साथ लगते गांव के हरीश शर्मा को गिरफ्तार किया गया।सूत्रों के अनुसार पुलिस पता इस बात का भी लगाने की कोशिश कर रही है कि, आरोपी किसी अन्य ऐसी वारदात में तो शामिल नहीं थे अथवा इस मामले में कोई और तो संलिप्त नहीं था। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि, मामले की हर एंगल से छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि, कल Arrest किए गए नरेंद्र कुमार को अदालत द्वारा 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है, जबकि आज गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों को कल Court में पेश किया जाएगा।
Comments
Post a Comment