उत्कृष्ट कार्य करने वाले SMC पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया
On Job Training पर पंहुचे 111 वोकेशनल छात्र
संगड़ाह। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ग के छात्रों द्वारा पुलिस थाना व DIEIT Computer Centre संगड़ाह में सोमवार से बुधवार तक On Job Training हासिल की गई। छात्रों के साथ आए Security विषय के Vocational Teacher ओमप्रकाश कंठ, IT अध्यापक संदीप कुमार, LT रेणु कुमारी व कला अध्यापक वेद प्रकाश ने बताया कि, IT के 61 Students को DIEIT Institute में Basic Computer व Online Form भरने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। Security के 50 छात्र छात्राओं को पुलिस थाना संगड़ाह मे 3 दिवसीय प्रशिक्षण व पुलिस की कार्यप्रणाली संबंधित जानकारी दी गई। SHO बृजलाल ने छात्रों को साइबर क्राईम, FIR, NDPS व MV Act आदि की सरल भाषा में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने व नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ तुरंत सूचना देने की भी अपील की।संगड़ाह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले SMC पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
DPO समग्र शिक्षा अभियान ने वितरित किए पुरस्कार

Comments
Post a Comment