बड़ग स्कूल के छात्रों ने Police Station संगड़ाह व DIEIT में लिया 3 दिवसीय प्रशिक्षण

उत्कृष्ट कार्य करने वाले SMC पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया 

On Job Training पर पंहुचे 111 वोकेशनल छात्र

संगड़ाह। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ग के छात्रों द्वारा पुलिस थाना व DIEIT Computer Centre संगड़ाह में सोमवार से बुधवार तक On Job Training हासिल की गई। छात्रों के साथ आए Security विषय के Vocational Teacher ओमप्रकाश कंठ, IT अध्यापक संदीप कुमार, LT रेणु कुमारी व कला अध्यापक वेद प्रकाश ने बताया कि, IT के 61 Students को DIEIT Institute में Basic Computer व Online Form भरने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। Security के 50 छात्र छात्राओं को पुलिस थाना संगड़ाह मे 3 दिवसीय प्रशिक्षण व पुलिस की कार्यप्रणाली संबंधित जानकारी दी गई। SHO बृजलाल ने छात्रों को साइबर क्राईम, FIR, NDPS व MV Act आदि की सरल भाषा में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने व नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ तुरंत सूचना देने की भी अपील की।

संगड़ाह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले SMC पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित 

DPO समग्र शिक्षा अभियान ने वितरित किए पुरस्कार

संगड़ाह। खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय संगड़ाह में बुधवार को Community Mobilization के तहत पाठशाला प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान एवं Principal DIET ऋषि पाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 12 SMC के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। समारोह में 93 प्राथमिक व 12 माध्यमिक पाठशालाओं को लगाकर 105 स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सचिव व शिक्षकों ने भाग लिया। प्रारम्भिक खंड स्त्रोत समन्वयक संगड़ाह मायाराम शर्मा ने बताया कि, उत्कृष्ट कार्य करने के लिए Primary School धमास, दाना, बढ़ोल, गनोग, लजवा व मोहतू आदि के SMC पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान BEEO संगड़ाह जोगिंद्र पुंडीर व PTF Block अध्यक्ष सुभाष शर्मा आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Comments