ददाहू School के वार्षिक समारोह में MLA ने पुरस्कृत किए मेधावी छात्र 👇
रेणुकाजी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
संगड़ाह। Police Station Renukaji के अंतर्गत आने वाले गांव शीतला के समीप ट्रैक्टर दुर्घटना में मारे गए सचिन कुमार (19) निवासी खराड़ी के आश्रितों को प्रशासन द्वारा 25 हजार की राहत राशि जारी की गई। गुरुवार को हुए हादसे में मारे गए उक्त युवक का शव शुक्रवार को Postmastem के बाद पुलिस द्वारा परिजनों को सौंपा गया। हादसे के दो घायलों में से एक को Medical College नाहन रेफर किया जा चुका है, जबकि दूसरे कै मामूली चोटें आई थी। तहसीलदार ददाहू राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि, जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को जहां 25,000 रू की राहत राशि प्रदान की गई है, वही गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ₹5000 की राहत राशि दी गई। गौरतलब है कि, गुरुवार सांय ट्रैक्टर रेत लेकर ददाहू से महिपुर की ओर जा रहा था कि, अचानक शीतला गांव के निकट खाई में गिर गया। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है तथा मामले की तहकीकात जारी है।डॉ परमार विद्यालय ददाहू में सम्मानित किए गए मेधावी छात्र
वार्षिक समारोह के बतौर मुख्य अतिथि शरीख हुए विधायक विनय कुमार
संगड़ाह। डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों की तालियां बटोरी। स्थानीय Congress MLA विनय कुमार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि पंचायत प्रधान पंकज गर्ग रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किए जाने के बाद सरस्वती की वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ। स्कूल की छात्राओं ने जहां सिरमौरी नाटी से वाहवाही लूटी, वहीं भिड़ा, गिद्दा व हिमाचल के विभिन्न लोक नृत्य की भी दर्शकों ने सराहना की। स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव ठाकुर व अन्य स्टाफ ने शाल व टोपी भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एंव विधायक विनय कुमार ने स्कूल के मेधावी तथा खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रविंद्र गोयल, मित्र सिंह तोमर, दौलत राम शास्त्री, रेणुकाजी College की कार्यवाहक Principal नीलम कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
Comments
Post a Comment