खनन माफिया पर बड़ा Action लेते हुए पांवटा में Forest Department ने 1 ही दिन में वसूला 2.39 लाख जुर्माना
Illigal Sand Mining कर रहे 6 Truck कब्जे में लिए
उत्तराखंड के साथ लगती यमुना व गिरी नदी में बरसों से Illigal Mining को अंजाम दे रहा हैं माफिया
पांवटा साहिब। उत्तराखंड के साथ लगते सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में रेत Mine Mafia पर गत रात्रि बड़ा Action लेते हुए Forest Dipartment की Team ने 6 Trucs को सीज किए और लगभग 2 लाख 39 हजार जुर्माना वसूला। खुद को नेताओं व अफसरों का करीबी बताने वाले Illigal Sand Mining के धंधेबाजों के हौंसले यहां इतने बुलंद हैं कि, गत वर्ष 1 Mining Inspector को किडनैप कर Uttrakhand ले गए थे। इसके बावजूद हर रोज सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टर अवैध खनन करते रहते हैं आम तौर पर छोटे कर्मचारी इन पर कार्रवाई से कतराते हैं। आसपास के लोगों की मानें तो नेताओं व अधिकारियों के अलावा रेत माफिया के संबंध खनन, Police व वन विभाग के कुछ छोटे कर्मचारियों से होना भी Illigal Mining न रूकने का 1 कारण हो सकता है।वन विभाग के ACF सुप्रभात ठाकुर ने बताया कि, गत रात्रि जहां 6 ट्रक कब्जे में लिए गए, वहीं पिछले 3 महीनों में वन विभाग ने अवैध खनन करने वालों से लगभग 13 लाख रुपए जुर्माना वसूला है। गौरतलब है कि, पांवटा साहिब में यमुना तथा गिरी व बाता नदियों में अवैध खनन तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं रुक रहा है। Police, वन विभाग व Mining Dipartment द्वारा आए दिन अवैध खनन करने वालों पर छापेमारी के बावजूद खनन माफिया काबू में नहीं है। यहां नदियों की रेत-बजरी पर हिमाचल के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तराखंड व हरियाणा के रेत माफिया की भी नजर रहती है। वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार Illigal Mining के खिलाफ कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment