शिरगुल देवता की शोभायात्रा के साथ राजगढ़ में शुरू हुआ जिला स्तरीय बैशाखी मेला

DC सिरमौर ने किया मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ 

राजगढ़। सिरमौर जनपद के उपमंडल मुख्यालय Rajgarh में शुक्रवार को शिरगुल देवता की शोभायात्रा के साथ 3 दिवसीय जिला स्तरीय बैशाखी मैला शुरू हो गया। मेले में शोभायात्रा व विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ DC Sirmaur RK Gautam ने Shirgul Maharaj की पालकी को कांधा लगाकर किया। शिरगुल देवता की पालकी की शोभायात्रा पारंपरिक वाद्य यन्त्रों के साथ शिरगुल देवता मन्दिर से राजगढ़ बाजार होते हुए मेला ग्राउंड नेहरू मैदान तक निकाली गई, जिसमें बडू साहिब के गतका दल तथा यंगद्रंग बोन मोनासटिक सैन्टर दौलाजी व NZCC पटियाला के दलों ने भाग लिया। DC राम कुमार गौतम ने लोगों को संबोधित करते हए कहा कि, राजगढ़ का यह मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है, जिसे हर वर्ष बैशाख की संक्रांति को इस क्षेत्र के आराध्य देव शिरगुल के नाम पर मनाया जाता है। 
उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं के साथ-साथ दिन में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिससे जिला सिरमौर की समृद्व संस्कृति के साथ-साथ प्रदेश व स्थानीय लोक कलाकारों को मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि, मेले एवं त्यौहार हिमाचल की विशेष पहचान है और इन मेलों के आयोजन से जहां एक ओर हमें एक दूसरे की संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है वहीं इन मेलों के माध्यम से आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। इससे पूर्व उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। शोभायात्रा में स्थानीय MLA रीना कश्यप, SDM राजगढ़ यादविंद्र पॉल, DSP अरूण मोदी, तहसीलदार उमेश शर्मा व मेला कमेटी पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Comments