रेणुकाजी Dam Site का Visit करेंगे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

PM मोदी ने किया था 7000 करोड़ के Project का शिलान्यास 

2 व 3 मई को सिरमौर  प्रवास पर रहेंगे हिमाचल के राज्यपाल 

हिमाचल के राज्यपाल शिव  प्रताप शुक्ल आगामी 2 मई व 3 मई को सिरमौर  जिला के Visit पर रहेंगे। सरकारी  प्रवक्ता के मुताबिक महामहिम 2 मई को प्रातः 10 बजकर 5 मिनट पर श्रीरेणुकाजी माता के दर्शन करेंगे तथा झील की परिक्रमा करेंगे। इसके बाद 11:35 पर राज्यपाल Renukaji Dam Site का Visit करेंगे और इस दौरान परियोजना के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सांय 3 बजे रेणुकाजी से प्रस्थान कर 5 बजे सर्किट हाउस नाहन पहूंचेंगे। राज्यपाल 3 मई  प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस जिला के अधिकारियों की बैठक करेंगे। इसके उपरांत प्रातः साढ़े 10 बजे  सर्किट  हाउस में ही काला आम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की बैठक  में  भाग  लेंगे। Governor of Himachal  शिव प्रताप शुक्ल प्रातः 11.50 बजे माँ  बालासुंदरी गौ-शाला  जायेंगे और दोपहर 12:20 पर आमवाला में Forest Dipartment के SHG के साथ संवाद करेंगे। राज्यपाल सांय 3:10 पर माता बालासुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर तथा 3.40 बजे सुकेती फोसिल पार्क सुकैती जायेंगे। 

गौरतलब है कि, राष्ट्रीय महत्व की रेणुकाजी बांध परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास Prime Minister Narendra Modi द्वारा 27, दिसंबर 2021 में किया जा चुका है और 7000 करोड़ के इस Project पर 1000 करोड़ ₹ से ज्यादा की राशि खर्च होने के बावजूद अब तक वास्तविक निर्माण कार्य शुरू होना बाकी है। विभाग के अनुसार Dan से 41 गांव तथा 7,000 की आबादी प्रभावित होगी और मात्र 346 परिवार बेघर हो रहे हैं। महज 40 मेगावाट की इस परियोजना के लिए 90% Budget केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जा रहा है और अरबों का बजट खर्च होने के बावजूद मांगे पूरी न होने तक विस्थापित संघर्ष समिति परियोजना का कोई भी काम न होने देने के फैसले पर कायम है। करीब 26 KM लंबे इस बांध से डूबने वाले संगड़ाह-नाहन मार्ग की वैकल्पिक सड़क के लिए भी Budget मिलना शेष है, हालांकि DPR बनाने के लिए ExEn PWD संगड़ाह को कुछ राशि जारी की जा चुकी है।


Comments