शिमला के Gaiety Theatre में आयोजित हुई Group Painting Exhibition

पहाड़ों की खूबसूरती दर्शाती हिमाचली व नेपाली Artists की Paintings की दर्शकों ने सराहना की  

प्रदर्शनी में शामिल की गई 7 कलाकारों की 100 पेंटिंग

शिमला। पहाड़ों की रानी शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित छः दिवसीय स्मूह चित्रकला प्रदर्शनी का Inauguration MLA Shimla City Harish Janarth ने किया। Language & Culture Dipartment तथा HP University के तत्वावधान में आयोजित यह Group Painting Exhibition आगामी 16 अप्रैल तक चलेगी। इन्द्ररेणी नामक इस प्रदर्शनी में नेपाल की जमुना गुरुंग व सुष्मिता राय तथा हिमाचल की सुषमा शर्मा, अमीषा, निर्मला, सपना और कृतिका की पेंटिंग शामिल की गई हैं। यहां मौजूद पहाड़ों की खूबसूरती दर्शाती हिमाचल व नेपाल के Artists की Paintings की दर्शकों ने जमकर सराहना की।

 Congress MLA हरीश जनारथा ने कहा कि, विजुअल व फाइन आर्ट्स के Students द्वारा बनाई गई सभी Paintings बेहद सुंदर है। इस तरह की प्रदर्शनियों से छात्रों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है और उभरते कलाकार प्रोत्साहित होते हैं। उन्होंने कहा कि, इन दिनों शिमला में दुनिया के कोने-कोने से Tourist घूमने आते हैं और ऐसी प्रदर्शनी से उन्हें हिमाचल के Cultural को जानने का मौका भी मिलता है। MLA Shimla City ने Government से प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ऐसे Event करवाने की appeal की।


 

Comments