अस्पतालों का सृदृढ़ीकरण हिमाचल सरकार की प्राथमिकता में होने का दावा किया
महिलाओं को 1500 ₹ Pension की Election Guiranty पूरी करने की बात भी दोहराई
पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के दूरवर्ती क्षेत्रों के खस्ताहाल अस्पतालों में ढांचागत तथा स्टाफ सुविधा का विस्तार किया जाएगा, ताकि ग्र्रामीण क्षेत्रों को लोगों को उपचार के लिये दूर अस्पतालों में न जाना पड़े। यह दावा उद्योग, आयुष एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने आज पांवटा साहिब के Civil Hospital में नये एक्स-रे प्लांट Inaugration के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि, पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में एक्सरे प्लांट लगभग 30 साल पुराना था जिसके कारण बढ़ती मरीजों की संख्या के दृष्टिगत इस पर कार्य संभव नहीं हो पा रहा था। पांवटा नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 200 एक्सरे होते हैं। इस पुराने प्लांट के कारण मात्र लगभग सौ मरीजों के 100 एक्स-रे ही संभव हो पाते थे। लोगों को एक्सरे के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था । आज इस एक्सरे मशीन के लग जाने से इस हास्पिटल में आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी तथा उनके एक्स-रे समय पर हो पाएंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि, जैसे ही उनके संज्ञान में अस्पताल में एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाने का मामला आया, उन्होंने चेंबर आफ कामर्स पांवटा साहिब Hospital के लिये एक एक्स-रे मशीन Donate करने के लिए कहा था। आज उनके द्वारा यह मशीन सिविल अस्पताल को दान की गई है। इस से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि, पांवटा अस्ताल में न केवल पांवटा विधानसभा क्षेत्र, बल्कि शिलाई व रेणुकाजी तथा उत्तराखण्ड के मरीज भी आते हैं और ऐसे में अस्पताल में सुविधाओं को मजबूती प्रदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि, Election Guarantees के अनुसार पहला कार्य हमारी सरकार ने OPS बहाल करने का किया जिससे 1.36 लाख कर्मचारियों को आर्थिक छत्र ही नहीं, बल्कि एक सुरक्षित भविष्य भी सुनिश्चित हुआ। उन्होंने दावा किया कि, आज पहली अप्रैल से प्रदेश की 2.29 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह मिलना आरंभ हो जाएगा। इससे हमारी Sukhvinder Sukkhu Government ने अपना दूसरा बड़ा वादा पूरा किया है। गौरतलब है कि, गत नवंबर माह में हुए विधानसभा चुनाव में Congress ने 1st Cabinet में 18 से 60 साल की सभी महिलाओं को 1500 ₹ Pension की Guiranty दी थी, जिसे अब चरणबद्ध ढंग से पूरा करने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि, हम 10 में से शेष गारन्टियों को 5 साल में पूरा करके आम जनमानस के जीवन में बदलाव लाने के लिये कार्य कर रहे हैं। निश्चित तौर पर प्रदेश में आगामी सालों में व्यवस्था परिवर्तन नजर आएगा और प्रदेश की जनता विकास कार्यों को देखकर फिर कांग्रेस को Vote देगी। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने अनाथ और निराश्रित बच्चों की शिक्षा और रहने व खाने की व्यवस्था की है। प्रत्येक त्योहार के दौरान इन बच्चों को 500 रुपये प्रदान किये जा रहे हैं ताकि ये बच्चे अच्छे से त्यौहार मना सके और इनके दिलो दिमाग में समाज में इनके प्रति दृष्टिकोण का नकारात्मक प्रभाव न पड़े। इससे पूर्व, उद्योग मंत्री ने विश्राम गृह में पांवटा साहिब तथा अपने शिलाई Assembly Constituency क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान Ex MLA करणेश जंग, SDM गुंजीत सिंह चीमा, अध्यक्ष चैंबर आफ काॅमर्स सतीश गोयल, पांवटा साहिब कांग्रेस मंण्डल के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक, BMO के.एल. भगत व SDO अमिताभ आदि भी मंत्री के साथ उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment