सनसनीखेज वारदात के बाद UP में धारा 144 लागू
17 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए
Media कर्मी बनकर आए हत्यारों ने किया आत्मसमर्पण
प्रयागराज। हत्या, अपहरण व फिरौती जैसे कईं संगीन मामलों के आरोपी माफिया Don अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ पर Medical Checkup के दौरान पुलिस हिरासत में जानलेवा हमला हुआ है। Police व Media की मौजूदगी में हुई फायरिंग के माफिया अतीक व अशरफ की मौत हो गई। उमेश पाल हत्याकांड में Police remand पर लिए गए गैंगस्टर से Politition बने अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य जांच के लिए काल्विन Hospital लाया जाया जा रहा था। उसी दौरान Media कर्मी बनकर आए हत्यारों ने अतीक की कनपटी पर गोली मारी और फिर उसके भाई का भी काम तमाम कर दिया।जानकारी के अनुसार हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद समर्पण कर दिया। मृतकों के साथ मौजूद पुलिसकर्मी हांलांकि करीब 20 सेकेंड में हुई इस वारदात को रोकने में नाकाम रहे, मगर तीनों मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। घटना के बाद FSL team सहित भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके है। इस मामले में 17 पुलिस कर्मियों के निलंबन की भी खबर है। पुरानी रंजिश हत्या का कारण हो सकती है और तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में धारा 144 लागू कर Internet service जानकारी के अनुसार बंद की जा है। लोग माफिया डॉन की उसी के स्टाइल में हत्या होने को लेकर Social Media पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment