सड़क बंद होने से 4 पंचायतों के लोगों की हालत बंधक जैसी
Bheem Army State President ने किया Protesters का समर्थन
शिवपुर गांव के दोनों तरफ SC community द्वारा अवैध ढारे बनाए जाने से जातीय तनाव की स्थिति
प्रदर्शनकारियों के अनुसार DC Sirmaur व SDM तथा ExEn PWD संगड़ाह को पहले ही दी गई थी चेतावनी
Upper Caste के 1 शख्स द्वारा दलित बस्ती के निर्माणाधीन Link road पर बनाया गया ढारा हटाने पर अड़े प्रदर्शनकारी
संगड़ाह। नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली Shedule Cast Basti चामड़ा के लोगों द्वारा मंगलवार सुबह करीब 10 बजे 2 ढारे बनाकर बंद किए गए संगड़ाह-शिवपुर-चाढ़ना मार्ग पर देर रात तक Police प्रशासन अथवा संबंधित अधिकारियों द्वारा यातायात बहाल न किए जाने से 4 Buses सहित 100 के करीब वाहन जगह-जगह फंसे हैं। शिमला-संगड़ाह बस के यात्रियों ने बताया कि, उन्हें शिवपुर से Taxi अथवा Private गाड़ी पर करीब 10 गुना ज्यादा किराया खर्च करना पड़ा।ढारे बनाने के बाद यहां Protest कर रहे Bheem Army District Sirmaur Secratary मोहन सिंह व महिला तथा युवक मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि, वह DC सिरमौर व SDM तथा ExEn PWD Sangrah आदि अधिकारियों को कंई ज्ञापन सौंप पहले ही ऐसा चेतावनी दे चुके थे, जिस पर Administration अब तक मौन साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि, जिला अथवा उपमंडल मुख्यालय से DC व SDM जैसे अधिकारी जब तक यहां आकर उनके निर्माणाधीन Link road के मामले को नहीं सुलझा लेते वह उठने वाले नहीं। शिवपुर गांव के दोनों तरफ SC community के लोगों द्वारा बनाए गए अवैध ढारों से यहां रहने वाले Upper Cast के लोगों में उनकी गाड़ियां फंसने से गुस्सा है और जातीय तनाव की स्थिति भी देखी जा रही हैं। शिवपुर के लोग सड़क बंद किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री को भी भेज चुके हैं।
Road block किए जाने से शिवपुर, भवाई, चाड़ना व सैंज पंचायत के डेढ़ दर्जन के करीब लोगों की स्थिति बंधक जैसी हो गई है और Ambulance तक के लिए रास्ता नहीं छोड़ा गया है। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि, Police Team घटनास्थल पर मौजूद हैं और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उधर भीम आर्मी एकता मिशन राज्य अध्यक्ष रवि दलित अपने Social Media acount पर चेतावनी दे चुके हैं कि, यदि बिना मांग पूरी किए जबरन प्रदर्शनकारी दलितों को उठाया गया तो वह समर्थकों सहित उग्र प्रदर्शन के लिए यहां पंहुच जाएंगे।
Comments
Post a Comment