बयानों के लिए मुख्यमंत्री से ज्यादा चर्चा में रहने वाले हर्षवर्धन चौहान ने कल दी थी Statement
900 Institute बंद करने व हिमाचल के कर्ज में डूबने के Statement के बाद उद्योग मंत्री का 4 माह मे तीसरा बयान सुर्खियों में
1st Cabinet में OPS, महिलाओं को Pension व 1 लाख Government Job की Guarantee पूरी न होने के बयानों के डेमेज कंट्रोल की भी कोशिश

शिमला। Chief Minister of Himachal Sukhvinder Singh Sukkhu ने आज अपने Industries Minister Harshvardhan Chauhan के बयान के आधार पर Published Temporary Teachers recruitment संबंधी News को Media का भ्रमजाल करार दिया। उन्होंने कहा कि, उक्त मंत्री की Cabinet Comittee को केवल Education Dipartment में खाली पड़े पदों की report लेने के लिए अधिकृत किया गया था। CM के इस बयान पर सूबे के Media कर्मी भी खुश नहीं बताए जा रहे हैं और अधिकतर इसे Government के Uturn के शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर रहे हैं। गौरतलब है कि, 4 माह पुरानी Congress सरकार के उद्योग मंत्री के इससे पहले उद्योग 900 Institute बंद करने व 75,000 ₹ के कर्ज में डूबे हिमाचल की बदहाली जैसे बयान भी गत माह तक सुर्खियों में रहे, हालांकि BJP अथवा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा संस्थान बंद किए जाने को जनविरोधी व नियमों के खिलाफ बताए जाने व करीब 50,000 करोड़ का कर्ज पहले की कांग्रेस सरकार द्वारा छोड़े जाने जैसे जवाब के बाद CM व उनके बयान बहादुर मंत्री इस बारे अब नहीं बोल रहे हैं। OPS,, महिलाओं को 1500 Pension व 1 लाख सरकारी नौकरियां जैसी Election Guarantee 1st Cabinet में पूरी करने के प्रियंका गांधी वाड्रा व कुछ अन्य बड़े दावे पूरे न होने पर भी जहां सुक्खू सरकार Damege controlle की मुद्रा में नजर आ चुकी है, वहीं BJP MC Shimla Election में इसे मुख्य मुद्दा बना चुकी है।

5 लाख नौकरियों संबंधी Cabinet Subcommittee के अध्यक्ष हर्षवर्धन ने कल अस्थाई शिक्षकों के लिए किसी भी लिखित परीक्षा का आयोजन न करने व भर्ती में शैक्षणिक योग्यता व टैट मैरिट के आधार पर चयन की बात कही थी। गुरुवार को उक्त भर्ती पर बेरोजगार युवाओं ने आक्रोश Rally निकालकर विरोध प्रदर्शन भी किए थे। सुक्खू सरकार के इस फैसले पर Uturn का यह भी कारण समझा जा रहा है। गौरतलब है कि, कल कैबिनेट समिति की बैठक के बाद सूबे के संसदीय कार्य व उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने शिक्षकों की अस्थाई भर्ती को लेकर Media को संबोधित किया था। इतना ही नहीं अखबारों में छपी खबरों की कटिंग को भी हर्षवर्धन सिंह चौहान अपने Facebook account पर share किया है, मगर मुख्यमंत्री ने इसके बावजूद इसे अखबारों का भ्रमजल करार दिया।
Comments
Post a Comment