Vigilance & ACB ने 10,000 ₹ रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा संगड़ाह Block का JE

SP शिमला ने दी PC (Amended) Act, 2018 के आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी 

पंचायत उपप्रधान के मुताबिक पहले भी ऐसा करता था पकड़ा गया कनिष्ठ अभियंता

संगड़ाह। State vigilance and anti-corruption Department की Team द्वारा गुरुवार को BDO Office Sangrah में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। SV & ACB के SP शिमला अंजुम आरि ने बताया कि, विभाग के PS नाहन में इस बारे PC (Amended) Act, 2018 के तहत FIR दर्ज की जा चुकी है और आरोपी कर्मचारी को Arrest किया जा चुका है। इस मामले में शिकायतकर्ता संगड़ाह पंचायत के उपप्रधान सतपाल तोमर ने कहा कि, उक्त JE ने हद दी थी और पहले भी वह ऐसा ही करता था। 

स्तर्कता विभाग के मुताबिक संगड़ाह पंचायत के खड़चा-पालरखड्ड Link road के एस्टीमेट के लिए JE ने उक्त राशि मांगी और ली। इस कार्यवाही के दौरान न केवल यहां ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में हड़कंप देखा गया, बल्कि अन्य कर्मचारी भी इस बारे चर्चे करते सुने गए।


 

Comments