मौसम विभाग के Director दी पूर्वानुमान पर जानकारी
WD की सक्रियता से ओलावृष्टि व तूफान की भी संभावना
शिमला। हिमाचल प्रदेश वासियों को कल से WD की सक्रियता अथवा बारिश प्रचंड गर्मी से राहत दिलाने जा रही है। इस बीच 24 व 25 को कुछ हिस्सों में भारी बारिश, तूफान तथा ओलावृष्टि की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है, जिससे फसलों को नुक्सान पंहुच सकता है। Director of Weather Department Himachal Pradesh सुरेंद्र पाल ने कहा कि, प्रदेश में अगले 5 दिन मौसम खराब रहेगा और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का Yellow alert भी जारी किया है। 24 व 25 मई को सूबे के लगभग सभी हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है और प्रदेश में 27 मई तक मौसम खराब रहेगा। गत सप्ताह से मौसम साफ रहने से सूबे के मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी दस्तक दे चुकी है और लू चलना भी शुरू हो चुकी है।प्रदेश के 9 शहरों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है और ऊना में पारा 41.8° तक पहुंच गया है। पहाड़ों की रानी शिमला मे अभी भी Temperature 26.8 डिग्री दर्ज किया गया है। ऊना के अलावा बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा के मैदानी इलाकों भी गर्मी के चलते दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गौरतलब है, 1 सप्ताह पहले तक Western Disturbence की सक्रियता अथवा बारिश का दौर जारी रहने से मई माह में भी गर्मी का एहसास नहीं हुआ, मगर पिछले 4 दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी से लोगों के पसीने छूट चुके हैं।
Comments
Post a Comment