दनोई पुल Alternative Route पर Pick-up पलटने से फिर 2 घंटे बंद हुआ संगड़ाह-नाहन मार्ग

3 दिन पहले Private Bus खराब होने से भी बंद हुई थी 15 दिन पहले बनी तंग सड़क 
संगड़ाह। संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर टूटे Danoi Steel Truss Bridge के पास बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर सोमवार सब्जी से लदी पिकअप HP-71A 0343 के पलटने से 1 बार फिर करीब 2 घंटे यहां यातायात व्यवस्था ठप्प रही और दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे। गनीमत यह रही कि, संगड़ाह की तरफ आ रही उक्त पिक-अप सड़क से बाहर नहीं लुढ़की और चालक की जान बच गई। 3 दिन पहले शुक्रवार को भी इस तंग व चढ़ाई वाले संपर्क मार्ग पर 1 Private Bus खराब होने से भी लगभग इतनी ही देर यातायात बंद रहा था। गत 24 अप्रैल को 1 Multi Exel Truck के साथ खड्ड में जा गिरे 50 साल पुराने पुल की जगह बनने वाले नए Steel Truss Bridge का Launching तक का 40% निर्माण कार्य PWD के अनुसार पूरा हो चुका है। 

Chief Minister Sukhvinder Sukkhu ने उस दौरान Within 3 Week इस पुल को तैयार करने को कहा था। उपमंडल संगड़ाह में करीब 800 बीघा भूमि पर चल रही 5 Limestone Mines व आधा दर्जन Fectory से निकलने वाले Overloaded Trucks इस पुल के टूटने का मुख्य कारण बताए गए। पुल टूटने के दौरान खड्ड में जा गिरे Multi Excel Truck के Driver के खिलाफ Police ने FIR भी दर्ज की थी। उपमंडल संगड़ाह में चलने वाली 5 Limestone Mines व आधा दर्जन चूना पाउडर फैक्ट्री से हर रोज Overloaded अथवा मल्टीएक्सल ट्रक निकलना आम बात है, इसलिए लोग इस मुख्य मार्ग पर डबल लेन पुल की मांग कर रहे थे, क्योंकि यहां बन रहे करीब डेढ़ करोड़ के नए Steel Truss Bridge की भारवाहक क्षमता भी महज 25 टन बताई जा रही है। दशकों से उपमंडल संगड़ाह में चल रहे अवैध चूना पत्थर खनन की शिकायतों के बाद यहां ओवरलोडिंग व Illigal Mining रोकने के लिए 2019 में सरकार ने Mining Check Post व Waitbridge को भी स्वीकृति दी मगर, District Mining Officer व सिरमौर व जिला प्रशासन द्वारा अब तक काम शुरू नहीं करवाया गया।


Comments