राणफुआ, भावण व माईना पंचायतों में भरे जाएंगे खाली पद
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भावण-कड़ियाना, राणफुआ- जबड़ोग व माईना में भरे जाने वाले आशा वर्कर के एक-एक पद के लिए विभाग द्वारा 23 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया 26 मई को नए अस्पताल भवन में स्थित BMO office मे होगी।
आशा वर्कर पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास है। आवेदक का संबंधित पंचायत अथवा वार्ड का होना जरूरी है और आयु 25 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह अतुल भारद्वाज ने बताया कि, 23 मई को सांय 4 बजे तक BMO office मे सादे कागज पर आवेदन लिए जाएंगे।
संगड़ाह। थाना प्रभारी रेणुकाजी रंजीत राणा द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव, Traffic rules व Police की कार्यप्रणाली आदि विषयों पर जानकारी दी गई। उन्होंने छात्रों से नशा अथवा Drugs से दूर रहने की appeal की और नशे के धंधे से जुड़े लोगों की Police को गुप्त सूचना पुलिस देने का आग्रह भी किया। Inspector रंजीत ने इस दौरान छात्रों के सवालों के भी जवाब दिए।
संगड़ाह। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भावण-कड़ियाना, राणफुआ- जबड़ोग व माईना में भरे जाने वाले आशा वर्कर के एक-एक पद के लिए विभाग द्वारा 23 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया 26 मई को नए अस्पताल भवन में स्थित BMO office मे होगी।
आशा वर्कर पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास है। आवेदक का संबंधित पंचायत अथवा वार्ड का होना जरूरी है और आयु 25 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह अतुल भारद्वाज ने बताया कि, 23 मई को सांय 4 बजे तक BMO office मे सादे कागज पर आवेदन लिए जाएंगे।
संगड़ाह। थाना प्रभारी रेणुकाजी रंजीत राणा द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव, Traffic rules व Police की कार्यप्रणाली आदि विषयों पर जानकारी दी गई। उन्होंने छात्रों से नशा अथवा Drugs से दूर रहने की appeal की और नशे के धंधे से जुड़े लोगों की Police को गुप्त सूचना पुलिस देने का आग्रह भी किया। Inspector रंजीत ने इस दौरान छात्रों के सवालों के भी जवाब दिए।
Comments
Post a Comment