सैन्य सम्मान के साथ हुआ सिरमौर के बघार गांव के अग्निवीर पंकज का अंतिम संस्कार

Special Forces द्वारा Goard of Honor दिए जाने के बाद छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

1st CM डॉ परमार की गृह पंचायत बागथन में सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी वीर सपूत को अंतिम विदाई 

सरांह। सिरमौर जिला के उपमण्डल पच्छाद के अंतर्गत आने वाले पावरी-बघार गांव के 19 वर्षीय Agniveer पंकज चौहान का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। India Army की Special Force की टुकड़ी द्वारा Guard of Honour दिए जाने के बाद उनके छोटे भाई विनीत चौहान ने इस सपूत को मुखाग्नि दी। पंकज जबलपुर में अग्निवीर के 2nd batch की Training कर रहे थे और 24 मई को प्रशिक्षण के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। हिमाचल के 1st CM डॉ परमार की गृह पंचायत बागथन से संबंध रखने वाले Pankaj Chauhan का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव बघार लाए जाने पर सैंकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

 शुक्रवार को पंकज चौहान को जैसे ही उनके पैतृक गांव लाया गया, परिवार सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के आंसू छलक पड़े और इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे। पंकज चौहान अपने पीछे माता पिता व एक छोटे भाई को छोड़ गए है। 28 फरवरी 2023 को जबलपुर Army Traning Centre से joining करने वाले पंकज व उनके परिजनों ने कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोचा होगा। उनको अंतिम विदाई दिए जाने के अवसर पर स्थानीय नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार, भुतपूर्व सैनिक एकता मंच के पदाधिकारी लाल चंद, नरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार व मोती लाल तथा यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के सदस्यों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Comments