SDM संगड़ाह ने 25,000 ₹ की राहत राशि जारी की
संगड़ाह। सिरमौर जिला के संगड़ाह-बोगधार-नौहराराधार Road पर बलायनधार के समीप Alto Car HP-16 6145 के दुर्घटनाग्रस्त होने से भानरा गांव के 52 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र मीनाराम की Death हो गई। Accident के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पशु चिकित्सालय बोगधार में बतौर Pharmacist कार्यरत सुरेश को घटनास्थल से निकालकर 108 Ambulance से CHC नौहराधार पंहुचाया, जहां Doctor ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार सुरेश Duty के बाद अपने घर जा रहा था। SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि, मृतक के आश्रितों को 25000 ₹ की फौरी राहत जारी की गई। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि, हादसे के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है।
गौरतलब है कि, अब तक NH और यहां तक कि, State Highway से भी वंचित हिमाचल के 1st Chief Minister डॉ यशवंत परमार का गृह विधानसभा हल्का रहा उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी क्षेत्र वाहन हादसों में जान जाने के लिहाज से अन्य हिस्सों के मुकाबले ज्यादा संवेदनशील है। PWD Division Sangrah की तंग व खस्ताहाल सड़कों पर Driver की जरा सी लापरवाही अथवा नशे में होने की सूरत में हादसे और फिर मरने में देरी नहीं लगती। विडंबना यह है कि, इसके बावजूद न तो नेताओं के दावों के बावजूद सड़कों में सुधार हुआ और न ही Police, प्रशासन व सरकारी स्तर पर Accidents रोकने के संतोषजनक उपाय किए गए।
संगड़ाह। सिरमौर जिला के संगड़ाह-बोगधार-नौहराराधार Road पर बलायनधार के समीप Alto Car HP-16 6145 के दुर्घटनाग्रस्त होने से भानरा गांव के 52 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र मीनाराम की Death हो गई। Accident के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पशु चिकित्सालय बोगधार में बतौर Pharmacist कार्यरत सुरेश को घटनास्थल से निकालकर 108 Ambulance से CHC नौहराधार पंहुचाया, जहां Doctor ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार सुरेश Duty के बाद अपने घर जा रहा था। SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि, मृतक के आश्रितों को 25000 ₹ की फौरी राहत जारी की गई। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि, हादसे के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है।

Comments
Post a Comment