Education Minister रोहित ठाकुर बोले 455 Without Teachers School मे जल्द भरे जाएंगे खाली पद

शिमला के लालपानी School में किया CRC का Inaugration 

केंद्र सरकार के सहयोग से Letest Technology से जुड़ेंगे दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालय 

SSA के तहत शुरू हुए CRC Centre लालपानी से जोड़े गए 365 स्कूल

शिमला। हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला के Model Elementry School लालपानी में SSA के तहत पहले चरण में CRC (Cluster Recourse Centre) का शुभारंभ किया। केंद्र सरकार के सहयोग से चल रहे समग्र शिक्षा अभियान के तहत Quality of Education में सुधार के लिए शुरू किए गए इस सीआरसी सेंटर से 365 विद्यालयों को जोड़ा जाएगा। Education Minister of Himachal ने कहा कि, प्रदेश में Without Teacher चल रहे 455 विद्यालय व Single Teacher के आसरे पड़े 3,148 Primary School के लिए जल्द नई भर्ती व युक्तिकरण से अध्यापकों की व्यवस्था की जाएगी।

 Higher Education के लिए Sukhvinder Sukkhu Government 530 पद स्वीकृत कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि, हर विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल में English Medium Smart School शुरू करने की प्रक्रिया भी जारी है। CRC Center शिक्षा के Digitalization के माध्यम से गुणवत्ता लाने के लिए काम करेगा और समग्र शिक्षा के तहत एक-दुसरे के Experience को अध्यापक इसके माध्यम से Share करेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि, खाली पड़े पदों को भरने के लिए बैच वाइज भर्तियां भी शुरू की जा रही है और Single Teacher तथा Without Teacher विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर Teachers को भेजा जाएगा।


 

Comments