संगड़ाह के सीऊं गांव के लोगों ने जनसहयोग से बनाया High School के लिए Link Road

पूर्व सैनिक तपेंद्र तोमर ने निशुल्क दी JCB
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं के लोगों ने बिना सरकारी मदद अथवा Budget के स्थानीय High School के लिए करीब आधा KM Link Road का निर्माण कार्य पूरा करवाया गया। राजकीय उच्च पाठशाला सीऊं के कार्यवाहक मुख्याध्यापक दिनेश शर्मा ने इस मार्ग के लिए निशुल्क JCB machine उपलब्ध करवाने वाले पूर्व सैनिक तपेंद्र तोमर व अपनी जमीन से सड़क निकालने देने वाले अरविंद कपिला सहित सहयोग करने वाले अरविंद कपिला सहित सहयोग करने के लिए सभी ग्रामीणों का आभार जताया। बच्चों से नई सड़क की सफाई व गड्ढे भरवाने पर स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि, आज Bag Free Day होने के चलते उक्त Social Activity की गई। 

 शनिवार को गांव सींऊ में मौजूद Ex MLA एवं BJP नेता रुप सिंह ने ग्रामीणों व SMC के इस प्रयास की सराहना की। MLA चुने जाने से पहले PWD में नौकरी कर चुके रूप सिंह ने कहा कि, Road तकनीकी दृष्टि से भी सही है और इस पर गाड़ी चलाकर देखी जा चुकी है। संबंधित अधिकारियों के अनुसार रेणुकाजी Dam के अंतर्गत आने वाले इस सबसे बड़े गांव की भूमि का करीब डेढ़ सौ करोड़ मुआवजा जारी किए जाने के चलते यहां आम तौर पर Road बनाने जैसे विकास कार्यों के लिए Budget स्वीकृत नहीं किया जाता, हालांकि ग्रामीणों के अनुसार कुछ अरसा पहले पुल बनाने के लिए DC Sirmaur के माध्यम से बजट उपलब्ध करवाया गया है। बहरहाल करोड़पतियों का गांव कहलाने वाले सीऊं के लोगों के Peoples Participation के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं।


Comments