PM किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त केवल E-kyc से जुड़े किसानों को ही मिल सकेगी

DC सिरमौर ने की 15 व 16 मई को तहसील व उपतहसील office में E-kyc करवाने की Appeal

नाहन। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत मिलने वाली 14वीं किश्त उन्ही किसानों को जारी की जायगी जिनकी E-kyc, Land seeding व आधार Bank Acount link होगा।उन्होंने कहा कि, पात्र किसानों की सुविधा के लिए 15 व 16 मई 2023 को तहसील व उप तहसील मुख्यालयों पर Special Camp लगाए जा रहे हैं । उन्होंने जिला के सभी पात्र किसानों से Appeal की है कि, वह 15 व 16 मई  को अपने ई-के.वाई.सी., लैण्ड सीडिगं व आधार सीडिंग बैंक अकाउंट का कार्य पुर्ण कर लें ताकि, केंद्र सरकार  (Government of India) द्वारा दी जानें वाली आगामी 14वीं किश्त से वंचित न रहे। सुमित खिमटा ने बताया कि जिला सिरमौर में यह क्रमशः 80%, 92% व 86% ही हुआ है। E-kyc कार्य को 100% करने के लिए हर सप्ताह पंचायत स्तर पर कैम्प लगाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि, E-kyc का कार्य स्वयं PM Kisan portal https//pmkisan.gov.in पर जाकर भी किया जा सकता है।


Comments