3 मंत्री करेंगे सप्ताह भर में उपमंडल संगड़ाह का Visit
मिट्टी से भरे जा रहे हैं PWD Division संगड़ाह की बदहाल सड़कों के गड्ढे
चूना खदानों से निकलने वाले Overloaded Trucks के आगे महज 25 टन क्षमता के पुलिंदा पुल के ज्यादा साल न टिकने की उम्मीद
संगड़ाह। PWD Minister of Himachal Pradesh Vikramaditya Singh कल 1.40 करोड़ की लागत से संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर बने Danoi Steel Truss Bridge को Inaugurate करने के साथ-साथ नौहराधार के शिरगुल महाराज मेला गेलियो का समापन भी करेंगे। गत 24 अप्रैल को ध्वस्त हुए दनोई पुल की जगह बने 19वीं सदी की तकनीक पर आधारित नए Truss Bridge के भी लोग क्षेत्र में करीब 800 बीघा भूमि पर चल रही 5 Limestone Mines से निकलने वाले Overloaded Multiexcel Trucks के आगे ज्यादा साल न टिकने की आशंका जता रहे हैं। इस पुल की भार उठाने की क्षमता भी महज 25 टन बताई जा रही है, जबकि क्षेत्र में मौजूद चूना खदानों व आधा दर्जन Limestone Powder Fectory से हर रोज 30 से 40 टन वजनी ओवरलोडेड ट्रक निकलते हैं।24 अप्रैल को भी Police ने पुल के साथ ही खड्ड में जा गिरे ट्रक के Driver के खिलाफ FIR दर्ज की थी। क्षेत्र के खनन व्यवसाईयों के अनुसार वह हर साल लाखों रुपए Tax अथवा रियल्टी देते हैं, इसलिए सिरमौर व हिमाचल की अन्य जगहों की तरह यहां पक्का Double Lan पुल बनाना चाहिए था। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार संगड़ाह थाना क्षेत्र में कहीं भी सरकारी Waitbridge न होने के चलते यहां Overloading के चालान नहीं किए जाते हैं। विडंबना यह भी है कि, सरकार द्वारा क्षेत्र में Illigal Mining व Overloading संबंधी मामले बार-बार सामने आने के बाद हालांकि 2019 मे संगड़ाह के लिए Mining Check Post व Waitbridge को स्वीकृत दी जा चुकी है, मगर Mining Officer Sirmaur व जिला प्रशासन द्वारा जमीन चयनित न किए जाने के चलते आज तक काम शुरू नहीं हुआ। शिरगुल महाराज गेलियो मेला नौहराधार में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल-कूद प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण रहे। सप्ताह भर में उपमंडल संगड़ाह के गेलियो, अंधेरी बिशू व बोगधार मेलों में PWD, Industries व Deputy CM को लगाकर 3 Cabinet Ministers का Visit होना है।
Comments
Post a Comment