लानाचेता-राजगढ़ Road पर Car Accident मे पति पत्नी व बेटी सहित 4 लोगों को Death

5 माह में 14 की जान ले चुकी है संगड़ाह की कातिल सड़कें 

DSP संगड़ाह के अनुसार हादसे के कारणों को लेकर तहकीकात जारी 

लाना-चेता में बेटी को पंडित अथवा तांत्रिक के पास इलाज के लिए लाए थे हादसे की चपेट में आए पति पत्नी 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले लानाचेता-राजगढ़ Road पर मंगलवार सुबह 1 Car Accident मे पति पत्नी व बेटी सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। Police व ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक पबौर गांव के समीप मारुति कार HP-16A 1721 गहरी खाई में जा गिरी और बारात में जा रहे लोगों ने मृतकों अथवा घायलों को Hospital पंहुचाया। मृतकों की पहचान राजगढ़ उपमंडल के फागू व थनोगा गांव के कमल राज (40 वर्ष), जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) तथा बेटी रेखा देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। 3 लोगों की जहां घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी, वहीं रेखा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जीवन व उनकी पत्नी शादी कर चुकी अपनी बेटी को लाना-चेता में पंडित अथवा तांत्रिक के पास इलाज के लिए ले गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक रेखा के पति की पहले ही Death हो चुकी है और और उनके 2 बच्चे अनाथ हो गए हैं। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि, राजगढ़ में ही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए। उन्होंने कहा कि, Accident के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है। SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि, मृतकों के आश्रितों को क्रमशः 25-25 हजार की राहत राशि जारी की जा चुकी हैं।

 गौरतलब है कि, अब तक NH और यहां तक कि, State Highway से भी वंचित हिमाचल के 1st Chief Minister का विधानसभा हल्का रहे रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल की तंगहाल सड़कों पर जिला सिरमौर व हिमाचल के अन्य हिस्सों के मुकाबले Road Accident मे कहीं ज्यादा लोगों की जान जाती है। गत 5 माह में PWD Division Sangrah की कातिल सड़कें 14 लोगों की जान ले चुकी है। इससे पूर्व गत 11 मई को बलायनधार में Car Accident मे 1, 6 अप्रैल को डूम का बाग में टिप्पर हादसे में 1, 7 मार्च को शिवपुर के समीप हुए कार हादसे मे 3, 15 जनवरी को अरट में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 तथा 7 जनवरी को खेगुआ में हुए Pick-up accident में 3 लोगों की जान जा चुकी है। 14 जान जाने के बावजूद Police प्रशासन द्वारा हादसे रोकने के लिए एहतियातन कदम न उठाए जाने, PWD Minister के दावों के बावजूद संगड़ाह की सड़कों में सुधार न होने व यहां विभाग के अधिशासी अभियंता व SDO के पद कईं माह से खाली होने पर स्थानीय व्यापार मंडल व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार व प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई।

Comments