5 माह में 14 की जान ले चुकी है संगड़ाह की कातिल सड़कें
DSP संगड़ाह के अनुसार हादसे के कारणों को लेकर तहकीकात जारी
लाना-चेता में बेटी को पंडित अथवा तांत्रिक के पास इलाज के लिए लाए थे हादसे की चपेट में आए पति पत्नी
गौरतलब है कि, अब तक NH और यहां तक कि, State Highway से भी वंचित हिमाचल के 1st Chief Minister का विधानसभा हल्का रहे रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल की तंगहाल सड़कों पर जिला सिरमौर व हिमाचल के अन्य हिस्सों के मुकाबले Road Accident मे कहीं ज्यादा लोगों की जान जाती है। गत 5 माह में PWD Division Sangrah की कातिल सड़कें 14 लोगों की जान ले चुकी है। इससे पूर्व गत 11 मई को बलायनधार में Car Accident मे 1, 6 अप्रैल को डूम का बाग में टिप्पर हादसे में 1, 7 मार्च को शिवपुर के समीप हुए कार हादसे मे 3, 15 जनवरी को अरट में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 तथा 7 जनवरी को खेगुआ में हुए Pick-up accident में 3 लोगों की जान जा चुकी है। 14 जान जाने के बावजूद Police प्रशासन द्वारा हादसे रोकने के लिए एहतियातन कदम न उठाए जाने, PWD Minister के दावों के बावजूद संगड़ाह की सड़कों में सुधार न होने व यहां विभाग के अधिशासी अभियंता व SDO के पद कईं माह से खाली होने पर स्थानीय व्यापार मंडल व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार व प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई।
Comments
Post a Comment