पांवटा साहिब। आस्था स्थल Renukaji से लौटते वक्त पांवटा के मानल गांव के समीप उत्तराखंड से आए लोगों की 1 Pic-kup दुर्घटनाग्रस्त होने से लगभग 13 लोग घायल हो गए। Accident मे घायल 5 लोगों को गंभीर हालत के चलते Higher Medical centre रैफर किया गया है। हादसे मे अंजली, अमन, राजपाल, पप्पू धीमान व विक्रम गंभीर रूप से घायल हुए हैं और सभी लोग बिन्दोली, नवाबगढ व देहरादून के बताए जा रहे हैं। Covi Hospital Pounta Sahib में मौजूद डॉ तुषार ने बताया कि, दर्जन भर से अधिक घायलों मे से एक युवती सहित 5 की गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें रेफर किया गया है। Accident मे Driver जयपाल, अमन, राजपाल, विक्रम, दर्शन, जसवीर, पप्पू धीमान, सोबन दास, अंजली, गंगवीर, नवीन, रीजुल व जसवीर नामक सभी पिक-अप सवारों को चोटें आई हैं।
वहीं सिविल अस्पताल पांवटा में रविवार सायं अचानक इतने गंभीर मरीजों के आने व 1 मात्र Doctor मौजूद होने से अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला और गंभीर लोगों को रेफर करने में तकरीबन डेढ़ घंटा लग गया। गौरतलब है कि, गत वर्ष से Police प्रशासन की लापरवाही से MV Act की अवहेलना कर पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तराखंड व पंजाब आदि से लगातार Pick-up, Truck व ट्रैक्टर ट्राली जैसे मालवाहक वाहनों में गर्मियों में घूमने-फिरने अथवा सिरमौर के मंदिरों में आने वाले गरीब अथवा मध्यमवर्गीय परिवारों के लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मैदानी इलाकों के चालकों को आम तौर पर क्षेत्र की तंग व खस्ताहाल सड़कों पर Driving की आदत नहीं होती और ऐसे में लगातार Accidents का अंदेशा रहता है। इससे पूर्व कोरोना काल में पुलिस द्वारा जिला व प्रदेश में ऐसे वाहनों में यात्रा पर सख्ती से रोक लगाई गई थी।
Comments
Post a Comment