Traffic Magistrate ने रेणुकाजी मे कुछ ही समय मे कर डाले 36 वाहनों के चालान

3 दिन पहले Pick-up Accident मे घायल हो चुके उत्तराखंड के दर्जन भर यात्री

क्षेत्र की तंग व खस्ताहाल सड़कों पर हादसों में अन्य इलाकों में अनुपात में होती है ज्यादा मौतें 

संगड़ाह। प्रमुख धार्मिक स्थल Renukaji में Traffic magistrate द्वारा कुछ ही समय में 1 के बाद एक 36 वाहनों चालान किए गए। इस दौरान उन्होंने कुछ गाड़ियों के शीशों पर लगी Bleck Film, Fleshlight व हूटर भी उतरवाए। SHO रेणुकाजी ने बताया कि, समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई की जाती है। विडंबना यह है कि, हादसों में Death की दृष्टि से संवेदनशील इस सिरमौर के NH से वंचित इस इलाके में Police प्रशासन तथा Road Safety Club आदि की सड़क सुरक्षा संबंधी awerness activities न के बराबर है। 3 दिन पहले रेणुकाजी से उत्तराखंड लौट रही एक पिक-अप का पांवटा के मानल गांव के पास Accident होने से घायल 13 मे से 5 लोगों की हालत गंभीर थी।
 हादसे मे अंजली, अमन, राजपाल, पप्पू धीमान व विक्रम गंभीर रूप से घायल हुए और सभी लोग बिन्दोली, नवाबगढ व देहरादून के बताए गए। Covil Hospital Pounta Sahib में उस दौरान मौजूद एक मात्र Doctor तुषार ने गंभीर रूप से घायलों को Higher Medical centre रेफर कर दिया था। गौरतलब है कि, गत वर्ष से Police प्रशासन की लापरवाही से MV Act की अवहेलना कर पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तराखंड व पंजाब आदि से लगातार Pick-up, Truck व ट्रैक्टर ट्राली जैसे Goods career वाहनों में गर्मियों में घूमने-फिरने अथवा मंदिरों में आने वाले गरीब अथवा मध्यमवर्गीय परिवारों के लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मैदानी इलाकों के चालकों को आम तौर पर क्षेत्र की तंग व खस्ताहाल सड़कों पर Driving की आदत नहीं होती और ऐसे में लगातार Accidents का अंदेशा रहता है। इससे पूर्व Corona काल में पुलिस द्वारा जिला व प्रदेश में ऐसे वाहनों में यात्रा पर सख्ती से रोक लगाई गई थी।


Comments