उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री करेंगे 3 दिवसीय बोगधार मेले का समापन
Chief Engineer जोगिद्र चौहान ने लिया तैयारी का जायजा
SDM संगड़ाह के अनुसार Deputy CM के Visit की तैयारी मुकम्मल
संगड़ाह। Deputy CM मुकेश अग्निहोत्री द्वारा उपमंडल संगड़ाह के बोगधार मेले का समापन किए जाने के दौरान सिरमौर जिला की 1100 महिलाओं द्वारा कल सोमवार को Water Conservation का संदेश देने के लिए एक साथ Nati Group Folk Dance Perform किया जाएगा। जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश देने के लिए हिमाचल में आयोजित होने वाला अपनी तरह का यह 1st Event है और World Environment Day के खास मौके पर यह आयोजन होना है। 26 अक्टूबर 2015 को Guinness Book of record में दर्ज हो चुकी कुल्लू में प्रशासन द्वारा आयोजित महा नाटी के बाद सूबे का दूसरा बड़ा सामूहिक लोक नृत्य है, हालांकि रिकॉर्ड बनाने की वजाय केवल जल संरक्षण व स्वच्छता जागरूकता के लिए यह Event आयोजित किया जा रहा है।Sunday को कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए पंहुचे जल शक्ति विभाग के Chief Engeneer जोगिद्र चौहान ने कहा कि, महिलाओं के उत्साह व Response से लग रहा है, 1100 के निर्धारित लक्ष्य ज्यादा तादाद में यहां Participants पंहुचने वाले हैं। उन्होंने कहा कि, सोमवार प्रातः जिला के सभी Subdivision से पंहुचने वाली महिलाओं को जहां सिर पर पहना जाने वाला पारम्परिक परिधान ढाटू जहां विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा, वहीं सदरी व अन्य पोशाक वह घर से लेकर आएगी। सोमवार को उप मुख्यमंत्री हर घर के लिए एक संकल्प पत्र का विमोचन भी करेंगे, जिसमें पेयजल संरक्षण व संग्रहण की Appeal की गई है। जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता एवं State Drinking Water & Sanitation Mission Director जोगिन्द्र चौहान ने बताया कि, पेयजल संरक्षण व गुणवत्ता का संदेश देने के लिए आयोजित इस महा नाटी के लिए सिरमौरी लोक गायक कृष्ण लाल सहगल द्वारा पाणी री कदर नामक Theme Song प्रस्तुत किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि, जल शक्ति विभाग की ओर से 1 मई से पेयजल संरक्षण और गुणवत्ता पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक प्रदेश भर में सैंकड़ों स्थानों पर Water Testing की जा चुकी है। कार्यवाहक SDM संगड़ाह प्रोमिला धिमान ने कहा कि, जल संरक्षण Group Nati Dance Performance एवं उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र के 1st Visit की तैयारियां पूरी हो चुकी है।
Comments
Post a Comment