सिरमौर की 1400 महिलाओं ने 1 साथ नाटी Dance से दिया जल संरक्षण का संदेश

Deputy CM मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेशवासियों से की Water Conservation की Appeal

उपमुख्यमंत्री के Visit के दौरान संगड़ाह-राजगढ़ Road के गड्ढे न भरा जाना Social Media पर चर्चा में 

World Environment Day पर जल शक्ति विभाग ने आयोजित किया अब तक का अपनी तरह का सबसे बड़ा समारोह

संगड़ाह। विश्व पर्यावरण दिवस पर Water Conservation & Sanitation के प्रति आवाम को जागरूक करने के लिए उपमंडल संगड़ाह के बोगधार मेले के दौरान आज सिरमौर जिला के विभिन्न हिस्सों से आई सैंकड़ों महिलाओं द्वारा सामूहिक Nati Folk Dance किया गया। जल शक्ति विभाग के Chief Engeneer एवं Director Water and Sanitation Er जोगिद्र चौहान ने कहा कि, विभाग द्वारा हालांकि, 1100 महिलाओं के सामूहिक नाटी लोक नृत्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, मगर उक्त कार्यक्रम को लेकर जिला भर में भारी उत्साह के चलते 1400 के करीब महिलाएं पंहुची, जिसके चलते उन्हें दिए जा रहे सिर पर पहने जाने वाले सिरमौरी परिधान ढाटू कम पड़ गए। सिरमौरी लोक गायक कृष्ण लाल सहगल के Pahari Theme Song पाणी री कदर कोरो पर उक्त विशेष लोक नृत्य किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता Deputy Chief Minister of Himachal Mukesh Agnihotri ने की। सोमवार को उपमुख्यमंत्री ने यहां पिछले 3 दिनों से चल रहे बिजट महाराज मेले का समापन भी किया। इस दौरान उन्होंने करीब 20 करोड़ की पेयजल योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास भी किए। मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, प्रदेश के सभी लोगों को Within 2 Year स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करने का लक्ष्य उनके विभाग व सरकार ने निर्धारित किया है। उन्होंने उपमंडल संगड़ाह व रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में निकट भविष्य में आवश्यकता अनुरूप 3 Bus-Stand निर्मित करने का भी आश्वासन दिया‌। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। स्थानीय विधायक विनय कुमार ने इस दौरान उपमुख्यमंत्री का मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पर आभार जताया।

 उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पर्यावरण व जल संरक्षण को लेकर संकल्प पत्र भी जारी किया, जिसे प्रदेश में जन जन तक पहुंचाया जाएगा। बोगधार से उपमुख्यमंत्री के संगड़ाह पंहुचने पर विश्राम गृह परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका Warm Welcome किया। बतौर Deputy CM उनके क्षेत्र के इस 1st Visit के दौरान उनके निर्धारित रूट संगड़ाह-पालर-राजगढ़ Road के बड़े गड्ढे तक न भरे जाना भी Social Media पर चर्चा में है और वर्ष 2022 मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17 करोड़ का Budget उपलब्ध होने के बावजूद अब तक इस सड़क में सुधार नहीं हुआ। Deputy CM के कार्यक्रम के लिए 7 HRTC Buses मेले में लगाए जाने के लिए उपमंडल के इतने ही रुट बंद अथवा डायवर्ट किए जाने से भी सैंकड़ों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी और कई गांवों में आज सरकारी बसें नहीं पंहुची। इस दौरान ADC सिरमौर मनीष यादव, SP रमन कुमार मीणा व कार्यवाहक SDM संगड़ाह प्रोमिला धिमान सहित कई कांग्रेस नेता व पंचायत प्रतिनिधि भी Deputy CM के साथ मौजूद रहे।


Comments