2- संगड़ाह में कल तो ददाहू में परसों फिर बंद रहेगी बिजली 👇

संगड़ाह। सिरमौर जिला के विकास खंड संगड़ाह में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 3 नई उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएगी। इन दुकानों को लेने के इच्छुक पात्र व्यक्ति अथवा संस्था विभाग की Website पर 5 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल online माध्यम से ही मान्य होंगे और निर्धारित तिथि के उपरांत मिलने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। जिला नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सिरमौर विजय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 12 मई 2023 को संपन्न जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक में सिरमौर जिला के संगड़ाह खंड में तीन स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि, विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत शिवपुर के गांव अरट, ग्राम पंचायत भाटन-भुजौंड के गांव गतलोग तथा ग्राम पंचायत देवना-थनगा के गांव देवना में उचित मुल्य की दुकानें खोली जानी हैं जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। जिला नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ने कहा कि, इच्छुक पात्र व्यक्ति अथवा संस्था वांछित दस्तावेजों के साथ 5 जुलाई 2023 तक विभागीय वैबसाईट emerginghimachal.hp.gov.in पर अपने आवेदन अपलोड करना सुनिश्चित बनायें।

संगड़ाह में कल तो ददाहू में परसों फिर बंद रहेगी बिजली
विद्युत विभाग के ExEn व SDO office बंद होने के बाद आए दिन लग रहे अघोषित Power Cut
संगड़ाह। 33KV Substation संगड़ाह व ददाहू की मुरम्मत के लिए बुधवार व गुरुवार को क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। कार्यवाहक SDO रमेश भारद्वाज ने कहा कि, कल 14 जून को संगड़ाह व 15 जून को ददाहू में लाईन व सबस्टेशन की मुरम्मत होनी है। गौरतलब है कि, पुर्व सरकार द्वारा संगड़ाह में खोले गए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता व SDO कार्यालय बंद होने के बाद गत 5 माह से क्षेत्र में आए दिन अघोषित Power Cut का सिलसिला जारी है और गत सप्ताह सहायक अभियंता ददाहू नंदलाल शर्मा को Without Reliever Transfer किया जा चुका है। पिछले कल सोमवार सायं साढ़े 3 से साढ़े 9 बजे तक लगातार संगड़ाह व ददाहू में 6 घंटे बिजली गुल रही। SDO ददाहू का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे सहायक अभियंता नाहन रमेश भारद्वाज के अनुसार सोमवार को 33KV Line गिरीनगर में खराबी आ गई थी।
Comments
Post a Comment